ETV Bharat / state

झज्जर में शनिवार सुबह 7 बजे से दौड़ेंगी रोडवेज की बसें - jhajjar roadways bus started

झज्जर जिले में शनिवार सुबह 7 बजे से रोडवेज सेवा शुरू होने जा रही है. ये बसें झज्जर जिले के 10 रूटों पर चलेगी. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...

Roadways buses will run from 7 am on Saturday in Jhajjar
Roadways buses will run from 7 am on Saturday in Jhajjar
author img

By

Published : May 22, 2020, 7:42 PM IST

झज्जर: जिले में कल से रोडवेज की बसें दौड़ने लगेंगी. लंबे इंतजार के बाद जिले के लोग अब रोडवेज की यात्रा का फायदा उठा सकेंगे. शनिवार सुबह 7:00 बजे से रोडवेज की 10 बसें झज्जर जिले से अलग-अलग रूटों पर निकलेंगी.

हालांकि, ये रोडवेज बसें केवल झज्जर जिले के लोकल रूटों पर ही चलेंगी. जिले से बाहर अगर आपको जाना है तो इसके लिए थोड़ा इंतजार और करना पड़ेगा.

झज्जर में शनिवार सुबह 7 बजे से दौड़ेंगी रोडवेज की बसें

रोडवेज डिपो प्रधान रामवीर ने बताया कि उन्हें आदेश मिले हैं कि शनिवार से रोडवेज की 10 बसें जिले के अंदर ही 10 रूटों पर चलाई जाए. जिसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

उन्होंने बताया कि ये बसें झज्जर से बहादुरगढ़, झज्जर से बादली, झज्जर से मातनहेल, झज्जर से बहुझोलरी, झज्जर से बेरी, झज्जर से डीघल के अलावा अन्य रूटों पर चलाई जाएंगी.

आपको बता दें कि सरकार के आदेशों के बाद भी झज्जर जिले में अभी तक रोडवेज की बसें नहीं चलाई गई थी. अब शनिवार से ये इंतजार खत्म होने वाला है. झज्जर के लोग अब रोडवेज की यात्रा का फायदा उठा सकेंगे.

झज्जर: जिले में कल से रोडवेज की बसें दौड़ने लगेंगी. लंबे इंतजार के बाद जिले के लोग अब रोडवेज की यात्रा का फायदा उठा सकेंगे. शनिवार सुबह 7:00 बजे से रोडवेज की 10 बसें झज्जर जिले से अलग-अलग रूटों पर निकलेंगी.

हालांकि, ये रोडवेज बसें केवल झज्जर जिले के लोकल रूटों पर ही चलेंगी. जिले से बाहर अगर आपको जाना है तो इसके लिए थोड़ा इंतजार और करना पड़ेगा.

झज्जर में शनिवार सुबह 7 बजे से दौड़ेंगी रोडवेज की बसें

रोडवेज डिपो प्रधान रामवीर ने बताया कि उन्हें आदेश मिले हैं कि शनिवार से रोडवेज की 10 बसें जिले के अंदर ही 10 रूटों पर चलाई जाए. जिसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

उन्होंने बताया कि ये बसें झज्जर से बहादुरगढ़, झज्जर से बादली, झज्जर से मातनहेल, झज्जर से बहुझोलरी, झज्जर से बेरी, झज्जर से डीघल के अलावा अन्य रूटों पर चलाई जाएंगी.

आपको बता दें कि सरकार के आदेशों के बाद भी झज्जर जिले में अभी तक रोडवेज की बसें नहीं चलाई गई थी. अब शनिवार से ये इंतजार खत्म होने वाला है. झज्जर के लोग अब रोडवेज की यात्रा का फायदा उठा सकेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.