ETV Bharat / state

झज्जर में आज भी रुका रहा रोडवेज बसों का पहिया

author img

By

Published : May 18, 2020, 2:38 PM IST

जिले में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों के चलते रोडवेज बसों के परिचालन में कुछ दिन और समय लग सकता है. झज्जर बस डिपो के संचालक ने बताया कि जब तक झज्जर रेड जोन से ग्रीन जोन में नहीं आएगा, तब तक बसों का परिचालन नहीं किया जा सकता.

roadways buses not operating in jhajjar due to coronavirus
roadways buses not operating in jhajjar due to coronavirusroadways buses not operating in jhajjar due to coronavirus

झज्जर: हरियाणा सरकार ने ग्रीन जोन में बसों को चलाने के निर्देश जारी किए हैं. जिसके बाद से राज्य के कुछ जिलों में बसों की आवाजाही शुरू हो चुकी है. लेकिन झज्जर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते सोमवार के दिन भी रोडवेज बसों के पहिए थमे रहे.

हालांकि झज्जर रोडवेज विभाग ने बस डिपो को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. पूरे बस स्टैंड को सैनिटाइज किया जा रहा है. बस स्टैंड में सवारी के बैठने वाले स्थान पर गोल चक्कर बनाए जा रहे हैं. जिससे लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने में आसानी हो.

रेड जोन में होने के चलते झज्जर में नहीं हो रहा रोडवेज बसों का परिचालन

झज्जर डिपो के संचालक ने बताया कि जब तक झज्जर जिला रेड जोन से ग्रीन जोन में नहीं आएगा. तब तक झज्जर में रोडवेज की बस नहीं चलेगी. उन्होंने बताया कि रोडवेज बस में 52 यात्रियों के बैठने की सीट होती है. लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए फिलहाल 30 यात्रियों को ही बस में बैठाया जाएगा.

बस डिपो के प्रधान ने बताया कि सभी बसों में यात्रियों के बैठने के स्थान को चिन्हित किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जिस सीट पर सवारियों को नहीं बैठना है. वहां पर क्रॉस का निशान लगाया गया है.

बता दें कि सरकार के आदेश के बाद कुछ जिलों में रोडवेज बसें चलने लगी है. लेकिन झज्जर में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों के चलते बसों को शुरू नहीं किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें: IGI एयरपोर्ट पर तैनात कर्मचारी की हत्या, ससुरालवालों पर लगा आरोप

झज्जर: हरियाणा सरकार ने ग्रीन जोन में बसों को चलाने के निर्देश जारी किए हैं. जिसके बाद से राज्य के कुछ जिलों में बसों की आवाजाही शुरू हो चुकी है. लेकिन झज्जर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते सोमवार के दिन भी रोडवेज बसों के पहिए थमे रहे.

हालांकि झज्जर रोडवेज विभाग ने बस डिपो को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. पूरे बस स्टैंड को सैनिटाइज किया जा रहा है. बस स्टैंड में सवारी के बैठने वाले स्थान पर गोल चक्कर बनाए जा रहे हैं. जिससे लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने में आसानी हो.

रेड जोन में होने के चलते झज्जर में नहीं हो रहा रोडवेज बसों का परिचालन

झज्जर डिपो के संचालक ने बताया कि जब तक झज्जर जिला रेड जोन से ग्रीन जोन में नहीं आएगा. तब तक झज्जर में रोडवेज की बस नहीं चलेगी. उन्होंने बताया कि रोडवेज बस में 52 यात्रियों के बैठने की सीट होती है. लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए फिलहाल 30 यात्रियों को ही बस में बैठाया जाएगा.

बस डिपो के प्रधान ने बताया कि सभी बसों में यात्रियों के बैठने के स्थान को चिन्हित किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जिस सीट पर सवारियों को नहीं बैठना है. वहां पर क्रॉस का निशान लगाया गया है.

बता दें कि सरकार के आदेश के बाद कुछ जिलों में रोडवेज बसें चलने लगी है. लेकिन झज्जर में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों के चलते बसों को शुरू नहीं किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें: IGI एयरपोर्ट पर तैनात कर्मचारी की हत्या, ससुरालवालों पर लगा आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.