झज्जर: पंजाब के मशहूर गायक हरभजन मान किसानों का समर्थन करने टिकरी बॉर्डर पहुंचे. यहां उन्होंने किसानों के लिए गीत गुनगुनाकार उनका हौसला बढ़ाया. इस दौरान किसानों की तादाद भी लगातार बढ़ती नजर आई. हरभजन मान ने सरकार से अपने गीतों के माध्यम से किसानों की बात मानने की मांग भी की.
हरभजन मान ने मीडिया से अपील करते हुए कहा कि मीडिया के लोग भी सनसनी के चक्कर में वो गलत खबर ना लगाएं. उन्होंने अपने अंदाज में मीडिया से विनती करते हुए कहा कि आजकल सनसनी के चक्कर में कुछ लोग जल्दबाजी में गलत खबर लगा देते हैं जिससे समाज पर काफी गहरा असर पड़ता है.
ये भी पढे़ं- पीएम ने कहा है MSP जारी रहेगी तो कानून में डालने में क्या दिक्कत: अजय चौटाला
आपको बता दें कि किसानों का आंदोलन बीते कई दिनों से जारी है. लगातार किसान कृषि कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. तमाम किसान संगठन दिल्ली टिकरी बॉर्डर में पहुंच रहे हैं. पंजाब के किसानों के अलावा हरियाणा के किसान संगठन भी आंदोलन में पहुंच गए हैं. यहां तक कि हरियाणा की खाप पंचायतें भी धीरे-धीरे आंदोलन का हिस्सा बन रही हैं.