ETV Bharat / state

पेशी से वापस लौट रहे कैदियों ने कैसे पुलिस को नाको चने चबवा दिए, पढ़िए पूरी खबर - सोनीपत

सोनीपत अदालत में पेशी के बाद वापस दुलीना जेल जा रहे कैदियों की हरकत ने पूरे विभाग को नाको चने चबवा दिया. जिसके बाद विभाग ने पूरे इलाके में नाकाबंदी कर दी और 5 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया.

कैदियों ने काटी पुलिस वैन की जाली
author img

By

Published : Feb 22, 2019, 9:52 PM IST


झज्जर: जिले के दुलीना जेल वापस लौट रहे कैदियों के फरार हो जाने से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. दरअसल पुलिस चार कैदियों को पेशी के लिए गुरुवार को सोनीपत अदालत ले गई थी. जहां से वापस लौटते वक्त कैदियों ने पुलिस वैन की जाली काट दी और फरार हो गए.

पुलिस ने इलाके में की नाकाबंदी

पुलिस वैन की जाली काटकर कैदी फरार
जैसे ही गुरुग्राम रोड पर फ्लाइओवर के पास गाड़ी पहुंची और धीमी हुई तभी दीपक और आकाश खिड़की से कूदकर भाग गए. जब पीछे चल रही पुलिस वैन के स्टाफ ने देखा तो तुरंत जाली से निकलते एक कैदी को दबोच लिया. लेकिन तीन कैदी मौके से फरार हो गए.

police van
कैदियों ने काटी पुलिस वैन की जाली

पुलिस ने इलाके में की नाकाबंदी
घटना की सूचना के बाद हरकत में आए पुलिस महकमे ने जिले में नाकाबंदी की और कैदियों की तलाश शुरू कर दी है. तीन कैदी फरार होने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और कैदियों को पकड़ने के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है.

लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई
इतना ही नहीं विभाग ने लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को सस्पेंड कर दिया है.


झज्जर: जिले के दुलीना जेल वापस लौट रहे कैदियों के फरार हो जाने से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. दरअसल पुलिस चार कैदियों को पेशी के लिए गुरुवार को सोनीपत अदालत ले गई थी. जहां से वापस लौटते वक्त कैदियों ने पुलिस वैन की जाली काट दी और फरार हो गए.

पुलिस ने इलाके में की नाकाबंदी

पुलिस वैन की जाली काटकर कैदी फरार
जैसे ही गुरुग्राम रोड पर फ्लाइओवर के पास गाड़ी पहुंची और धीमी हुई तभी दीपक और आकाश खिड़की से कूदकर भाग गए. जब पीछे चल रही पुलिस वैन के स्टाफ ने देखा तो तुरंत जाली से निकलते एक कैदी को दबोच लिया. लेकिन तीन कैदी मौके से फरार हो गए.

police van
कैदियों ने काटी पुलिस वैन की जाली

पुलिस ने इलाके में की नाकाबंदी
घटना की सूचना के बाद हरकत में आए पुलिस महकमे ने जिले में नाकाबंदी की और कैदियों की तलाश शुरू कर दी है. तीन कैदी फरार होने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और कैदियों को पकड़ने के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है.

लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई
इतना ही नहीं विभाग ने लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को सस्पेंड कर दिया है.

पुलिस गाड़ी से जाली काटकर तीन कैदियों के भागने का मामला
लापरवाही बरतने के आरोप में 5 पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ एफ आई आर
एसपी ने पांचो पुलिस कर्मचारियों को किया सस्पेंड विभागीय इंक्वारी के दिए आदेश
एक फरार कैदी को पुलिस ने किया गिरफ्तार दो की तलाश जारी
एंकर 
वीरवार को देर सायं झज्जर में कैदी वैन की जाली काटकर तीन कैदियों के फरार होने का मामला प्रकाश में आया है। जिनमें से एक कैदी को बड़ी मशक्कत के बाद पुलिस द्वारा काबू कर लिया गया है जबकि दो कैदी अभी तक फरार हैं। जिनकी तलाश में पुलिस रात भर जुटी रही लेकिन अब तक फरार कैदियों का कोई भी अतापता नहीं है। प्राप्त जानकारी अनुसार वीरवार को सायंकाल सोनीपत से कोर्ट में पेशी के बाद कैदियों को लेकर वैन वापिस झज्जर की दुलीना जेल आ रही थी कि इसी दौरान वैन की जाली तोड?र तीन कैदी फरार हो गए। जिनमें आकाश पुत्र आजाद  निवासी रोहतक , दीपक पुत्र अमर सिंह निवासी नजबगढ़  व अंकित पुत्र बिजेन्द्र निवासी दिचाऊ ,टिंकू पुत्र बलवान  शामिल हैं। जबकि पुलिस को चकमा दे कर भागने वाले दीपक पुत्र सोनीपत ,आकाश पुत्र आजाद कैदी भागने में कामियाब हो गए ,वैन से कैदियों को भागते देख पुलिसकमियों ने कैदियों को पकडऩे का प्रयास किया। इसी प्रयास के दौरान एक कैदी अंकित को पकडऩे में ही पुलिस सफल हो पाई जबकि आकाश व दीपक मौके का लाभ उठाकर खेतों के रास्ते फरार हो गए। घटना की सूचना के बाद हरकत में आए पुलिस महकमे ने जिले भर में नाकेबंदी कड़ी करते हुए कैदियों की तलाश शुरू कर दी है घटना से पुलिस महकमे में हडकम्प मच गया और तत्परता के साथ कैदियों को पकडऩे के लिए सघन अभियान चलाया गया। रात भर कैदियों को पकड़ने के लिए पुलिस का सर्च ऑपरेशन भी चला फिर भी पुलिस के हाथ कहली रहे वही झज्जर पुलिस अधीक्षक ने बड़ी कारवाही की और भगोड़े कैदियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपिओ की तालश कर रही है जल्द फरार केदियो को पकड़ लिया जाएगा और पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने पांच सुरक्षा कर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर सस्पेंड भी किया गया है 
बाइट- पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार 
प्रदीप धनखड़
झज्जर।

Link---------------------------------------------

Download link 
https://wetransfer.com/downloads/0d938205328e5481cb08ac5a9234092320190222064935/c0b86a32b65196578fa45cef02159c8120190222064935/91cd30
14 files 
22 feb jhajjar 2019 police ven se bhage do kedi shot-6.mp4 
22 feb jhajjar 2019 police ven se bhage do kedi shot-9.mp4 
22 feb jhajjar 2019 police ven se bhage do kedi shot-2.mp4 
22 feb jhajjar 2019 police ven se bhage do kedi shot-12.jpg 
22 feb jhajjar 2019 police ven se bhage do kedi shot-4.mp4 
+ 9 more
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.