झज्जर: किसान आंदोलन में पश्चिम बंगाल की युवती के साथ हुए रेप के मामले में जिला पुलिस की एसआईटी द्वारा पिछले माह दर्ज किए मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ इनाम घोषित कर दिया गया है.
मामलें मे दो महिलाओं सहित आधा दर्जन लोगों को आरोपी ठहराया गया था. आरोपित महिलाएं पुलिस की तफ्तीश में शामिल हो चुकी हैं, जबकि अन्य आरोपी अभी पुलिस पकड़ से बाहर हैं. जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने दिल्ली और हरियााण में कई स्थानों पर दबिश दी है, लेकिन पुलिस के हाथ अभी सफलता नहीं लगी है.
अब इसी मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों अनिल मलिक, अनूप चनौत और अंकुर सांगवान के खिलाफ 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. इस मामले में डीएसपी पवन कुमार ने बताया कि अभी तक जो भी जांच हुई है उसके अनुसार सभी आरोप अभी तक सहीं पाए गए हैं.
डीएसपी ने ये भी बताया कि मामले में बड़े किसान नेताओं सहित 22 लोगों से पूछताछ हो चुकी है. पीड़िता का मोबाइल डाटा भी पुलिस खंगाल रही है. मोबाइल को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है.
ये भी पढ़ें- पानीपत में 7 दिन बाद खुला ड्राइवर की मौत का राज, परिजनों ने खुद की छानबीन
पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही उसकी रिपोर्ट भी आने वाली है. इससे भी कई बड़े राज सामने आ सकते हैं. पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही सभी आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
बता दें कि, पीड़िता के पिता की शिकायत पर पिछले माह ही दो युवतियों सहित आधा दर्जन लोगों के खिलाफ एसआईटी ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. 22 लोगों से मामले में पूछताछ भी हो चुकी है.
ये भी पढ़ें- पहलवान सागर हत्याकांड: सुशील कुमार का डंडे से पीटने का वीडियो आया सामने
इसी बीच आरोपी अंकुर सांगवान ने झज्जर कोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका दायर की थी जिसे अदालत द्वारा रद्द किया जा चुका है. वारदात के कुछ दिनों बाद ही पीड़िता की कोरोना के चलते मौत हो गई थी.
बाद में पीड़िता के पिता ने ही अपनी शिकायत में अनिल व अनूप चनौत को मुख्य आरोपी बताया था, लेकिन पुलिस ने दो महिलाओं समेत छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. अब पुलिस ने मामले की तफ्तीश के बाद तीन आरोपियों पर इनाम घोषित किया है.
ये भी पढ़ें- 2016 समालखा पंचायत चुनाव फर्जीवाडे़ में पुलिस को मिली सफलता, पुलिस के हत्थे चढ़े दो आरोपी