झज्जर: पीएनबी बैंक में हुई डकैती के फरार आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी नाबालिग है और पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में घायल हो गया है. बताया जा रहा है कि मुठभेड़ के दौरान नाबालिग के पैर में गोली लगी है.
जानकारी के अनुसार गांव बिरधाना के पास गिरावड़ रोड पर बहादुरगढ़ CIA टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी हिसार के बाल सुधार गृह से फरार हो गया था, जिसके बाद पुलिस इसकी तलाश में जुटी थी.
बता दें कि आरोपी नाबालिग बीते दिनों माच्छरोली के पीएनबी बैंक में हुई सात लाख रुपये से ज्यादा की लूट में शामिल था, जिसे गिरफ्तार कर हिसार के बाल सुधार गृह में रखा गया था. लेकिन आरोपी बाल सुधार गृह से फरार हो गया था और मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़िए: सोहना: राजस्थान पुलिस पर लगे बच्चे को किडनैप करने के आरोप, ये है पूरा मामला