झज्जर/चंडीगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज झज्जर जिले में नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट के रेस्ट हाउस का उद्घाटन किया. ये विश्राम सदन इन्फोसिस फाउंडेशन की तरफ से तैयार करवाया गया है. पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रिमोट से विश्राम गृह (Rest House) का उद्घाटन किया. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, गृहमंत्री अनिल विज, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, रोहतक से सांसद अरविंद शर्मा मौजूद रहे.
इस कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया व इंफोसिस फाउंडेशन की चेयरपर्सन श्रीमती सुधा मूर्ति वीडियो कॉन्फ्रेंस से जुड़े. उद्घाटन समारोह में एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया भी मौजूद रहे. वहीं इस कार्यक्रम से पहले किसान ने विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया था. किसानों के विरोध को देखते हुए बाढ़सा एम्स-2 के आसपास पांच जिलों की पुलिस लगाई गई थी. जहां खुद एसपी और डीसी ने मोर्चा संभाला.
डीएसपी के मुताबिक, विरोध को देखते हुए सुरक्षाबलों की 10 कंपनियों की तैनाती की गई है. इसके अलावा किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने पांच जगह बैरेकेडिंग भी लगाई है. आपको बता दें कि इस कार्यक्रम से पहले ही किसानों ने भाजपा के सभी नेताओं के विरोध का ऐलान किया हुआ था. पुलिस ने सख्ती के साथ किसी भी तरह के विरोध को होने नहीं दिया.
ये भी पढ़ें- उत्तराखंड राहत कोष में हरियाणा सरकार देगी 5 करोड़ रुपये, आज रवाना होगी राहत सामग्री