झज्जर: जिले के तलाव गांव की बाला देवी घर पर ही मास्क बनाकर जरूरतमंद लोगों को बांट रही हैं. बाला देवी ने बताया कि वो ना सिर्फ आस-पड़ोस बल्कि ईंट भठ्ठों पर भी जाकर गरीब लोगों को निशुल्क मास्क वितरित कर रही हैं.
बाला देवी ने बताया कि लॉकडाउन के शुरू होने से पहले वो मेडिकल स्टोर पर दवाई लेने गई थी. इसी दौरान उन्होंने वहां मौजूद चिकित्सकों को डेली यूज में प्रयोग करने वाले मास्क लगाए देखा. उन्होंने बताया कि वहां पर कई लोग ऐसे भी थे जिन्होंने अपने मुंह को ढकने के लिए गमछे का सहारा लिया था. इसी दौरान डॉक्टर ने उन्हें बताया कि मास्क लगाना जरूरी है.
बाला देवी द्वारा गांव और ईंट भट्ठों पर मास्क बांटने का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए. जिसके बाद सोनीपत की एक कंपनी ने उनसे संपर्क किया और अब उनसे मास्क भी बनवा रही है. बाला देवी ने बताया कि इस कंपनी ने अभी तक उनसे 600 मास्क बनवाए हैं. बाला देवी ने बताया कि वो हर रोज 50 से 100 मास्क बनाती हैं. ताकि जरूरतमंद लोगों को मास्क मिल सके.
बाला देवी ने बताया कि इसी के चलते अब मैंने भी मास्क बनाने शुरू कर दिए हैं. ताकि जो जरूरतमंद लोग हैं, वो भी मास्क का प्रयोग कर सकें. उन्होंने कहा कि जब तक हो सकेगा मास्क बनाकर गरीब लोगों को बांटती रहूंगी.
बता दें कि बाला देवी 1982 से सिलाई मशीन का काम कर रही है. बाला देवी कपड़े सील कर अपने परिवार का पालन पोषण करती है. उन्होंने अपनी मेहनत के बल पर अपने बेटों को पढ़ाया. जिसकी बदौलत वो आज भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दे रहे हैं.
इसे भी पढ़ें:चंडीगढ़ पीजीआई से 1 दिन में 12 कोरोना मरीज हुए डिस्चार्ज