झज्जर: लॉकडाउन के दौरान जरूरमंदों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए प्रदेश सरकार इन लोगों को अनाज मुहैया करवा रही है. सरकार की ओर से टोकन देते हुए जरूरतमंद लोगों को अनाज दिया जा रहा है.ॉ
झज्जर जिला में टोकन के माध्यम से 23,888 व्यक्तियों को फ्री गेहूं और दाल दिए जा चुका है. साथ ही खाद्य एवं आपूर्ति विभाग कार्यालय झज्जर की ओर से अब तक कुल 11,524 राशन टोकन की मैपिंग की जा चुकी है. झज्जर जिले में विभिन्न योजनाओं के पात्र परिवारों को विभाग की ओर से 1194 क्विंटल गेहूं और 59 क्विंटल दाल दी जा चुकी है.
ये भी जानें-आर्थिक पैकेज होगा हरियाणा के 1,00,000 MSMEs के लिए संजीवनी!
उन्होंने बताया कि राशन टोकन का वितरण संबंधित एसडीएम की देखरेख में किया जाएगा. उसके बाद टोकन प्राप्त परिवार या व्यक्ति राशन प्राप्त करते समय डिपोधारक को केवल डिस्ट्रेस राशन टोकन और आधार पहचान पत्र दिखाने पर राशन ले सकेगा.