ETV Bharat / state

सांसद बृजभूषण सिंह के निशाने पर बाबा रामदेव, पतंजलि उत्पादों पर उठाए सवाल - भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह

सांसद बृजभूषण शरण सिंह (MP Brijbhushan Singh on Baba Ramdev) बाबा रामदेव और उनकी पतंजलि कंपनी को लेकर बयान देते रहे हैं. झज्जर पहुंचे सांसद ने पतंजलि घी और तिल के तेल पर सवाल उठाए. वे बहादुरगढ़ में अंडर 20 ग्रैंड प्रिक्स नेशनल रैंकिंग कुश्ती प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे थे.

baba-ramdev-target-of-mp-brijbhushan-singh-raised-questions-on-patanjali-products-in-jhajjar
सांसद बृजभूषण सिंह के निशाने पर बाबा रामदेव, झज्जर में पतंजलि उत्पादों पर उठाए सवाल
author img

By

Published : Dec 8, 2022, 2:11 PM IST

झज्जर: भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह (MP Brijbhushan Singh) ने पतंजलि घी को लेकर दिए अपने बयान पर अब भी कायम दिखाई दिए. उन्होंने कहा कि गाय के 30 किलो दूध में 1 किलो घी निकलता है. 1 किलो गाय का घी बनाने के लिए 15 सौ रुपए की लागत आती है. जबकि बाबा रामदेव की पतंजलि कंपनी वही घी 550 रुपए में कैसे बेच रही है. है। वे यहीं नहीं रुके उन्होंने रामदेव की कंपनी पतंजलि के तिल के तेल की कीमत को लेकर भी सवाल खड़े किए हैं. सांसद बृजभूषण शरण भारतीय कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं. वे बहादुरगढ़ में अंडर 20 ग्रैंड प्रिक्स नेशनल रैंकिंग कुश्ती प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने पतंजलि के उत्पादों पर सवाल उठाए.

सांसद बृजभूषण शरण का कहना है कि बाबा रामदेव के तिल के तेल की कीमत तिल की कीमत से भी कम है. जबकि 4 किलो तिल से करीब 1 किलो तेल निकलता है. जिसकी कीमत पतंजलि ने बेहद कम रखी हुई है. सरकार को इसकी जांच करानी चाहिए. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि देश में नकली खाने से कैंसर और लीवर की बीमारियां बढ़ रही हैं. इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आने वाली नस्लों को बचाने के लिए शुद्ध खाने की वस्तुएं हमें खुद पैदा करनी होगी.

पढ़ें: कांग्रेस का विकल्प बन रही है आम आदमी पार्टी, बीजेपी का वोट प्रतिशत बढ़ा- मंत्री रणजीत सिंह चौटाला

जिससे हम अपने बच्चों को बीमारियों से बचा सके. केसरगंज से लोकसभा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने बाबा रामदेव के घी को नकली बताते हुए बयान दिया था कि रामदेव का घी खाने से पहलवान नहीं बन सकते. इस बयान के बाद पतंजलि की तरफ से उन्हें नोटिस भी भेजा गया था. जिसका जवाब अब तक सांसद बृजभूषण शरण ने नहीं दिया है. उन्होंने कुश्ती को कॉमनवेल्थ गेम्स से बाहर करने के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि कुश्ती के खेल को कोई भी कॉमनवेल्थ गेम्स से बाहर नहीं कर सकता. इसके लिए पैरवी की जा रही है.

पढ़ें: अब सांसद बृजभूषण ने बाबा रामदेव को बताया मिलावटखोरों का राजा

सांसद बृजभूषण शरण ने कहा कि पहले देश में एक वर्ष में कुश्ती की महज 3 प्रतियोगिताएं होती थी. अब खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने के लिए एक वर्ष में 25 से ज्यादा राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं. इससे हिंदुस्तान के हर खिलाड़ी को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल रहा है. इस बार अंडर 20 ग्रैंड प्रिक्स नेशनल रैंकिंग कुश्ती प्रतियोगिता बहादुरगढ़ के मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित की जा रही है. जिसमें देश के टॉप टेन खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. सांसद बृजभूषण सिंह ने इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए हरियाणा कुश्ती संघ के महासचिव राकेश कोच की भी प्रशंसा की.

झज्जर: भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह (MP Brijbhushan Singh) ने पतंजलि घी को लेकर दिए अपने बयान पर अब भी कायम दिखाई दिए. उन्होंने कहा कि गाय के 30 किलो दूध में 1 किलो घी निकलता है. 1 किलो गाय का घी बनाने के लिए 15 सौ रुपए की लागत आती है. जबकि बाबा रामदेव की पतंजलि कंपनी वही घी 550 रुपए में कैसे बेच रही है. है। वे यहीं नहीं रुके उन्होंने रामदेव की कंपनी पतंजलि के तिल के तेल की कीमत को लेकर भी सवाल खड़े किए हैं. सांसद बृजभूषण शरण भारतीय कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं. वे बहादुरगढ़ में अंडर 20 ग्रैंड प्रिक्स नेशनल रैंकिंग कुश्ती प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने पतंजलि के उत्पादों पर सवाल उठाए.

सांसद बृजभूषण शरण का कहना है कि बाबा रामदेव के तिल के तेल की कीमत तिल की कीमत से भी कम है. जबकि 4 किलो तिल से करीब 1 किलो तेल निकलता है. जिसकी कीमत पतंजलि ने बेहद कम रखी हुई है. सरकार को इसकी जांच करानी चाहिए. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि देश में नकली खाने से कैंसर और लीवर की बीमारियां बढ़ रही हैं. इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आने वाली नस्लों को बचाने के लिए शुद्ध खाने की वस्तुएं हमें खुद पैदा करनी होगी.

पढ़ें: कांग्रेस का विकल्प बन रही है आम आदमी पार्टी, बीजेपी का वोट प्रतिशत बढ़ा- मंत्री रणजीत सिंह चौटाला

जिससे हम अपने बच्चों को बीमारियों से बचा सके. केसरगंज से लोकसभा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने बाबा रामदेव के घी को नकली बताते हुए बयान दिया था कि रामदेव का घी खाने से पहलवान नहीं बन सकते. इस बयान के बाद पतंजलि की तरफ से उन्हें नोटिस भी भेजा गया था. जिसका जवाब अब तक सांसद बृजभूषण शरण ने नहीं दिया है. उन्होंने कुश्ती को कॉमनवेल्थ गेम्स से बाहर करने के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि कुश्ती के खेल को कोई भी कॉमनवेल्थ गेम्स से बाहर नहीं कर सकता. इसके लिए पैरवी की जा रही है.

पढ़ें: अब सांसद बृजभूषण ने बाबा रामदेव को बताया मिलावटखोरों का राजा

सांसद बृजभूषण शरण ने कहा कि पहले देश में एक वर्ष में कुश्ती की महज 3 प्रतियोगिताएं होती थी. अब खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने के लिए एक वर्ष में 25 से ज्यादा राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं. इससे हिंदुस्तान के हर खिलाड़ी को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल रहा है. इस बार अंडर 20 ग्रैंड प्रिक्स नेशनल रैंकिंग कुश्ती प्रतियोगिता बहादुरगढ़ के मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित की जा रही है. जिसमें देश के टॉप टेन खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. सांसद बृजभूषण सिंह ने इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए हरियाणा कुश्ती संघ के महासचिव राकेश कोच की भी प्रशंसा की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.