ETV Bharat / state

झज्जर में बने शेल्टर होम में भरपेट खाने को तरसे रहे हैं प्रवासी मजदूर - झज्जर हिंदी न्यूज

झज्जर में बने शेल्टर होम रह रहे प्रवासी मजदूर काफी परेशान हैं. उनके साथ यहां महिलाएं भी रह रही हैं. जिनको प्रशासन की ओर से तेल, साबुन और कंघी नहीं मिल रहा है. खाना भी प्रशासन की ओर से आधा अधूरा दिया जाता है. पढ़ें पूरी खबर...

migrant laborers shelter home jhajjar
migrant laborers shelter home jhajjar
author img

By

Published : Apr 10, 2020, 8:52 PM IST

झज्जर: ईटीवी भारत की झज्जर में बने शेल्टर होम का रियलिटी चेक करने पहुंची. शेल्टर होम के हालात बेहद नाजुक दिखाई दिए. वैसे तो प्रशाशन की तरफ से शेल्टर में दी जाने वाली सुविधाओं को लेकर बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं लेकिन धरातल पर ये दावे पूरी तरह से बेबस नज़र आ रहे हैं.

प्रवासियों को नहीं भरपेट खाना

जब इन शेल्टर होम में रह रहे प्रवासी मजदूरों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि एक तो अपनों से दूर बैठे हैं. सरकार जाने भी नहीं दे रही और ऊपर से भर पेट भोजन नहीं मिल रहा. जिले के शेल्टर होम में ठहरे प्रवासी मजदूर जिनमें महिलाएं भी शामिल है. उन्हें ना भरपेट भोजन मिलता है और ना ही साबुन, तेल और कंघी. यहां सरकार और प्रशासन के सिर्फ दावे नजर आ रहे हैं.

झज्जर में बने शेल्टर होम में भरपेट खाने को तरसे रहे हैं प्रवासी मजदूर, देखें वीडियो

बंदी जैसा जीवन जीने को मजबूरी प्रवासी

प्रवासी मजदूरों का कहना है कि उन्हें यहां बंदी जैसे जिंदगी जीने को मिल रही है. उन्हें भर पेट भोजन भी नहीं मिल पा रहा है. जो भोजन मिलता है, उनमे, 5 रोटियां दी जाती हैं. ये रोटियां पूरी तरह से जली हुई होती हैं. आलम ये है कि जब इस बारे में भोजन वितरण करने वालों से शिकायत की जाती है तो वो लोग इन मजदूरों को डांटते हैं. जली हुई रोटियां को दिखाते हुए लोगों ने कहा कि जब समय पर खाना मांगा जाता है तो उन्हें अच्छे खाने के बदले तिरस्कार ही मिलता है.

ये भी पढ़ें:-हरियाणा में 161 हुई कोरोना मरीजों की संख्या, 106 जमाती शामिल और 18 हुए ठीक

आपको बता दे कि ये प्रवासी मजदूर झज्जर के बॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बनाए गए शेल्टर होम में ठहरे हुए हैं. यहां करीब 54 प्रवासी मजदूर हैं जिन्हें सुबह 11:00 बजे और शाम को साढ़े 7:00 बजे भोजन दिया जाता है. इन लोगों की मांग है कि प्रशासन उन्हें भरपेट भोजन मुहैया कराए. जिससे उनका स्वास्थ्य ठीक रहे.

झज्जर: ईटीवी भारत की झज्जर में बने शेल्टर होम का रियलिटी चेक करने पहुंची. शेल्टर होम के हालात बेहद नाजुक दिखाई दिए. वैसे तो प्रशाशन की तरफ से शेल्टर में दी जाने वाली सुविधाओं को लेकर बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं लेकिन धरातल पर ये दावे पूरी तरह से बेबस नज़र आ रहे हैं.

प्रवासियों को नहीं भरपेट खाना

जब इन शेल्टर होम में रह रहे प्रवासी मजदूरों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि एक तो अपनों से दूर बैठे हैं. सरकार जाने भी नहीं दे रही और ऊपर से भर पेट भोजन नहीं मिल रहा. जिले के शेल्टर होम में ठहरे प्रवासी मजदूर जिनमें महिलाएं भी शामिल है. उन्हें ना भरपेट भोजन मिलता है और ना ही साबुन, तेल और कंघी. यहां सरकार और प्रशासन के सिर्फ दावे नजर आ रहे हैं.

झज्जर में बने शेल्टर होम में भरपेट खाने को तरसे रहे हैं प्रवासी मजदूर, देखें वीडियो

बंदी जैसा जीवन जीने को मजबूरी प्रवासी

प्रवासी मजदूरों का कहना है कि उन्हें यहां बंदी जैसे जिंदगी जीने को मिल रही है. उन्हें भर पेट भोजन भी नहीं मिल पा रहा है. जो भोजन मिलता है, उनमे, 5 रोटियां दी जाती हैं. ये रोटियां पूरी तरह से जली हुई होती हैं. आलम ये है कि जब इस बारे में भोजन वितरण करने वालों से शिकायत की जाती है तो वो लोग इन मजदूरों को डांटते हैं. जली हुई रोटियां को दिखाते हुए लोगों ने कहा कि जब समय पर खाना मांगा जाता है तो उन्हें अच्छे खाने के बदले तिरस्कार ही मिलता है.

ये भी पढ़ें:-हरियाणा में 161 हुई कोरोना मरीजों की संख्या, 106 जमाती शामिल और 18 हुए ठीक

आपको बता दे कि ये प्रवासी मजदूर झज्जर के बॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बनाए गए शेल्टर होम में ठहरे हुए हैं. यहां करीब 54 प्रवासी मजदूर हैं जिन्हें सुबह 11:00 बजे और शाम को साढ़े 7:00 बजे भोजन दिया जाता है. इन लोगों की मांग है कि प्रशासन उन्हें भरपेट भोजन मुहैया कराए. जिससे उनका स्वास्थ्य ठीक रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.