झज्जर: सहकारिता राज्य मंत्री मनीष ग्रोवर और सांसद अरविंद शर्मा ने आज रोहतक से बहादुरगढ़ तक ईएमयू ट्रेन में सफर किया. इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनीं. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 8 सितंबर की रैली का न्योता भी दिया. बहादुरगढ़ पहुंचने पर विधायक नरेश कौशिक ने दोनों नेताओं का स्वागत किया.
मंत्री और सांसद सुबह 7 बजकर 10 मिनट पर रोहतक से दिल्ली जाने वाली ईएमयू ट्रेन में सवार हुए. बहादुरगढ़ तक के सफर में उन्होंने हर कोच में यात्रियों से मुलाकात की. इस दौरान यात्रियों की समस्याएं सुनीं और समाधान का आश्वासन दिया.
ट्रेन में बीजेपी सांसद और मंत्री भजन कीर्तन भी करते नजर आए. इस दौरान उन्होंने लोगों से मुलाकात की. यात्रियों ने राज्य मंत्री मनीष ग्रोवर और सांसद अरविंद शर्मा को अपनी समस्याएं सुनाई. जिसके बाद दोनों से लोगों की समस्या के समाधान का आश्वासन दिया.