झज्जर: G-23 सम्मेलन को लेकर कांग्रेस में कलह का दौर शुरू हो गया है. कई कांग्रेस नेताओं ने इसका विरोध किया है. पूर्व मंत्री व कांग्रेस नेता कृष्णमूर्ति हुड्डा ने भी G-23 में शामिल कांग्रेस नेताओं पर कार्रवाई की मांग की है. अब उनके इस बयान पर बादली से कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स ने पलटवार किया है.
ये भी पढ़ें- पूर्व मंत्री कृष्णमूर्ति हुड्डा का बयान, G-23 में शामिल नेताओं को पार्टी से निकाला जाए
बादली विधायक कुलदीप वत्स पूर्व सीएम हुड्डा के पक्ष में खड़े नजर आए. उन्होंने कृष्णमूर्ति हुड्डा के बयान पर करारा जवाब दिया है. वत्स ने पूछा कौन है कृष्ण मूर्ति? हुड्डा साहब को कृष्णमूर्ति जैसे नेताओं से सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं है. पूर्व सीएम चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा प्रदेश ही नहीं बल्कि देश के कद्दावर नेता हैं.
ये भी पढे़ं- अशोक तंवर ने G-23 को कहा गद्दार-23, बोले- कांग्रेस के भीतर बैठी भाजपा की बी टीम
कुलदीप वत्स ने कृष्णमूर्ति को नसीहत देते हुए कहा कि हुड्डा साहब कांग्रेस के सच्चे सिपाही हैं जो कांग्रेस में अपनी एक अलग पहचान रखते हैं. कृष्णमूर्ति जैसे नेता को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए. कृष्णमूर्ति हुड्डा ऐसे बयान देकर पार्टी को कमजोर कर रहे हैं.