झज्जर: ट्रेनिंग के दौरान गोली लगने से एक जवान की मौत हो गई. जवान झज्जर के गांव खेड़ी-खुम्मार का रहने वाला था और तीस जून को एक सप्ताह की छुट्टी काटकर ट्रेनिंग पर गया था.
घटना की सूचना परिजनों को गुरुवार रात फोन पर मिली. सूचना के बाद परिवार और गांव में मातम का माहौल है. जवान का शव शुक्रवार को शाम के समय गांव पहुंचने की संभावना है. जवान अपने पीछे दो बेटे, पत्नी और एक छोटे भाई को छोड़ गया है.
मेरठ में ट्रेनिंग के दौरान सैनिक की मौत
बता दें कि गांव खेड़ी खुम्मार का रहने वाला कृष्ण कुमार साल 2009 में सेना में भर्ती हुआ था और इन दिनों कृष्ण कुमार मेरठ में ट्रेनिंग ले रहा था. खबरों के मुताबिक, गन की ट्रेनिंग के दौरान ही ये हादसा हो गया. इस हादसे में जवान कृष्ण शहीद हो गया है. देर रात परिजनों को सूचना दी गई. सूचना के बाद से गांव में सन्नाटा पसर गया है. सैनिक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
गांव में होगा शहीद का अंतिम संस्कार
कृष्ण के पिता ओमप्रकाश भी सेना से रिटायर्ड थे. कृष्ण के पिता की सड़क हादसे में मौत हो गई थी. परिवार के लोगों ने सरकार से कृष्ण के छोटे भाई को सेना में भर्ती किए जाने की मांग की है.