झज्जर: कोहरे का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. जिसको लेकर अब झज्जर पुलिस अलर्ट हो गई है. पुलिस कप्तान राजेश दुग्गल ने इसकी जिम्मेवारी संभाली है. एसपी दुग्गल ने सड़क सेफ्टी सप्ताह अभियान चलाया है. जिसमें ट्रैफिक एसएचओ के अलावा अन्य पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है.
वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगानी शुरू कर दी गई है. इसके अलावा सड़कों पर साइन बोर्ड लगा दिए गए हैं. साथ ही फ्लेक्स बोर्ड बनाकर पब्लिक प्लेस पर लगवा दिए गए हैं. एसपी राजेश दुग्गल का कहना है कि कोहरा जिस तरह से बढ़ रहा है उसको देखते हुए हमारी जिम्मेवारी बनती है कि सड़क हादसों को रोका जाए.
ये भी पढे़ं- हरियाणा ओलंपिक एसोसिशन चुनाव के मामले में राज्य सरकार को नोटिस जारी
उन्होंने बताया कि सड़क हादसों को कम करने के लिए झज्जर पुलिस ने स्पेशल टीम का गठन किया है. इसके साथ ही सड़कों के किनारे साइन बोर्ड लगाए गए हैं. रिफ्लेक्टिव टेप वाहनों पर लगाए जा रहे हैं और पब्लिक प्लेस पर भी फ्लेक्स लगाए गए हैं, ताकि लोग कोहरे के कहर से बचाया जा सके.
एसपी के मुताबिक उनका कर्तव्य है कि जिले के लोगों की सुरक्षा हर लिहाज से करना, इसके लिए वह स्वयं व उनकी टीम उसके लिए प्रयासरत है. पुलिस अपनी तरफ से प्रयास जरूर कर रही है. अब उम्मीद है कि आम जनता भी पुलिस के नियमों का पालन कर अपने आपको सुरक्षित रखें.