झज्जर: राजस्थान के बाद अब टिड्डी दल ने हरियाणा में अपना आक्रमण कर दिया है. रेवाड़ी से होकर टिड्डी दल झज्जर पहुंचे फिर गुरुग्राम, दिल्ली और फरीदाबाद. झज्जर में करीब आधा दर्जन से अधिक गांवों में टिड्डी दल ने खेतों पर हमला बोला. जिससे किसानों की ज्वार, बाजरा जैसी फसलों को काफी नुकसान हुआ है.
इसी को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने किसानों की आवाज उठाई और जमीनी स्तर पर हालातों का जायजा लिया. साथ ही साथ किसानों की मुआवजे और मदद की मांग को प्रशासन और सरकार के सामने रखा. जिसके बाद प्रशासन भी एक्शन मोड में आया और ईटीवी भारत हरियाणा के कैमरे पर मौजूदा स्थिति का ब्योरा दिया.
अतिरिक्त उपायुक्त जगनिवास ने बताया कि प्रशासन को टिड्डी दल के आगमन की सूचना जैसे ही मिली प्रशासन तुरंत प्रभाव से एक्टिव हुआ और रात को ही जिला उपायुक्त ने कैंप कार्यालय पर आपात बैठक भी बुलाई. जिसके बाद सभी संबंधित खंडों के सरपंचों से सामंजस्य बनाते हुए मुनादी भी करवाई.
ये भी पढ़ें- झज्जर: आधे घंटे में सैकड़ों एकड़ फसल चट कर गया टिड्डी दल, 'वक्त रहते प्रशासन ने नहीं की तैयारी'
साथ ही ग्रामीणों को कहा गया कि वो अपने-अपने खेतों में मौजूद रहें. इस दौरान कृषि विभाग के अधिकारी भी प्रशासन की तरफ से गांव-गांव में भेजे गए. अतिरिक्त उपायुक्त की मानें तो उन्होंने टिड्डी दल से निपटने के लिए डी.जे की व्यवस्था भी कराई थी जिसके परिणाम स्वरूप वो किसानों की फसलों को बचाने में कामयाब रहे.
आपको बता दें कि शनिवार सुबह टिड्डी दल ने झज्जर जिले में दस्तक दी थी. किसानों को काफी नुकसान झेलना पड़ा था. जिसके बाद किसानों ने अपनी समस्या को मीडिया के सामने रखा. किसानों ने साफ शब्दों में कहा कि अगर प्रशासन ने समय रहते प्रयास किए होते तो उनकी फसल बर्बाद ना होती.