झज्जर: जिले के जमालपुर गांव के पास दो मोटरसाइकिल के आमने-सामने की टक्कर में 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतकों के शव को कब्जे में लेकर व घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भेज दिया. जहां से घायलों को उपचार के लिए पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया.
पुलिस का कहना है कि जमालपुर से राहगीरों ने सूचना दी कि दो मोटरसाइकिलों में आमने-सामने की टक्कर हो गई है. मौके पर जाकर देखा तो मोटारसाइकिल सवाल 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई है. 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हैं.
पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान गांव बिरहड़ निवासी विनय और मंजीत, जमालपुर निवासी हरविंदर के रूप में हुई है. जांच अधिकारी ने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया है.
परिजनों के बयान के आधार पर होगी कार्रवाई
जांच अधिकारी ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज किया जा चुका है, मामले की जांच की जा रही है. लेकिन अभी परिजनों के बयान होने हैं उसी के बाद कोई कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें:दुष्यंत ने हैदराबाद एनकाउंटर को बताया चौंकाने वाला, बोले- जांच होती तो न्यायालय व्यवस्था के लिए अच्छा होता