झज्जर: प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर जनता कर्फ्यू का झज्जर के लोगों ने जमकर समर्थन किया है. जनता कर्फ्यू के चलते लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं. झज्जर के बस स्टैंड, सड़कें और बाजार पूरी तरह से सुनसान दिखाई दे रहे हैं. ज्यादा भीड़भाड़ वाले इलाकों में भी सन्नाटा पसरा हुआ है.
वहीं, प्रशासन की तरफ से भी इस महामारी को रोकने के लिए भरपूर प्रयास किए जा रहे हैं. प्रशासन को तरफ से सुबह से ही झज्जर में सैनेटाइज किया जा रहा है. शहर की सभी सार्वजनिक स्थानों और दुकानों पर सैनेटाइज शुरू किया गया है.
आपको बता दें कि झज्जर में अभी तक कोरोना का कोई केस पॉजिटिव नहीं पाया गया है. जो लोग संदिग्ध मिलते हैं, उन्हें जांच व इलाज के लिए इन्सोलेशन वार्ड में रखा जा रहा है, लेकिन फिलहाल तक झज्जर जिला इस महामारी की चपेट से बचा हुआ है. झज्जर जिले में प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग कि ओर से काफी सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं.
ये भी पढ़ें- हरियाणा के सबसे पावरफुल अधिकारी आरके खुल्लर को आइसोलेशन में रखा गया