ETV Bharat / state

बढ़ती महंगाई और अपराध के खिलाफ 8 मार्च को बहादुरगढ़ में बड़ा प्रदर्शन करेगी इनेलो - बहादुरगढ़ इनेलो महंगाई आंदोलन ऐलान

बढ़ती महंगाई और अपराध के खिलाफ इनेलो बहादुरगढ़ में 8 मार्च को बड़ा आंदोलन करेगी. इनेलो नेता नफे सिंह राठी ने कहा कि रोजाना दाम बढ़ाए जा रहे हैं, लेकिन सरकार को इससे फर्क ही नहीं पड़ रहा है.

inld-to-hold-a-massive-protest-in-bahadurgarh-on-8-march
inld-to-hold-a-massive-protest-in-bahadurgarh-on-8-march
author img

By

Published : Feb 27, 2021, 8:36 PM IST

झज्जर: हरियाणा प्रदेश में लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्था, बढ़ रही महंगाई व बेरोजगारी के खिलाफ इनेलो बहादुरगढ़ इकाई आगामी 8 मार्च को विशाल प्रदर्शन करेगी. ये जानकारी इंडियन नेशनल लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी ने दी. उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश में जहां एक ओर बेरोजगारी व महंगाई की समस्या अपनी चरम सीमा पर पहुंच चुकी है वहीं, कानून व्यवस्था चौपट होने से आम आदमी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है.

रसोई गैस के दाम लगातार बढाए जा रहे है, पिछले कुछ महीनों में ही रसाई गैस सिलेंडर के दाम 200 रुपये तक बढाए जा चुके है जिससे आम गृहणी के रसोई का बजट बिगड चुका है. राठी ने कहा कि पेट्रोल-डीजल के दाम दिनों दिन बढाए जा रहे हैं. इससे पेट्रोलियम कंपनियों को तो लाभ पहुंच रहा है लेकिन आम जनता की कमर टूट रही है.

बढ़ती महंगाई और अपराध के खिलाफ इनेलो 8 मार्च को बहादुरगढ़ में करेगी विशाल प्रदर्शन

उन्होंने कहा कि 2014 में क्रूड आयल के एक बैरल की कीमत 106.85 डॉलर, जबकि आज के दिन क्रूड ऑयल 62.88 डॉलर प्रति बैरल पहुंच चुका है. इसी कच्चे तेल की कीमत जब लॉकडाउन में लगभग 31 डॉलर प्रति बैरल हुई थी उस समय भी सरकार ने लोगों को मिलने वाला फायदा ना देकर जनता के साथ विश्वासघात किया था.

जब हरियाणा सरकार द्वारा 600 ग्राम सचिवों की नियुक्ति के लिए लगभग 6 लाख से ज्यादा बेरोजगारों ने फार्म भरे थे, लेकिन पेपर लीक होने की वजह से उन सभी लोगों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ. राठी ने कहा कि अपराध के मामले में भी भाजपा सरकार ने सभी को पीछे छोड़ दिया है. प्रदेश भर में अपराध अपने चरमसीमा पर पहुंच चुका है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में खाप पंचायत का फैसला, 1 मार्च से 100 रुपये लीटर बिकेगा दूध, लगाए 6 नए टैक्स

बहादुरगढ़ में सरेआम एक ज्वैलर्स की दुकान पर लूट का प्रयास किया गया जिसमें व्यापारियों ने दो आरोपियों को तो पकड़ लिया लेकिन आज भी तीसरा आरोपी सरकार की कमी की वजह से फरार है. उक्त मुद्दों पर इस गूंगी बहरी भाजपा सरकार को जगाने के लिए इनेलो 8 मार्च को बहादुरगढ में प्रदर्शन करेगी.

झज्जर: हरियाणा प्रदेश में लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्था, बढ़ रही महंगाई व बेरोजगारी के खिलाफ इनेलो बहादुरगढ़ इकाई आगामी 8 मार्च को विशाल प्रदर्शन करेगी. ये जानकारी इंडियन नेशनल लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी ने दी. उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश में जहां एक ओर बेरोजगारी व महंगाई की समस्या अपनी चरम सीमा पर पहुंच चुकी है वहीं, कानून व्यवस्था चौपट होने से आम आदमी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है.

रसोई गैस के दाम लगातार बढाए जा रहे है, पिछले कुछ महीनों में ही रसाई गैस सिलेंडर के दाम 200 रुपये तक बढाए जा चुके है जिससे आम गृहणी के रसोई का बजट बिगड चुका है. राठी ने कहा कि पेट्रोल-डीजल के दाम दिनों दिन बढाए जा रहे हैं. इससे पेट्रोलियम कंपनियों को तो लाभ पहुंच रहा है लेकिन आम जनता की कमर टूट रही है.

बढ़ती महंगाई और अपराध के खिलाफ इनेलो 8 मार्च को बहादुरगढ़ में करेगी विशाल प्रदर्शन

उन्होंने कहा कि 2014 में क्रूड आयल के एक बैरल की कीमत 106.85 डॉलर, जबकि आज के दिन क्रूड ऑयल 62.88 डॉलर प्रति बैरल पहुंच चुका है. इसी कच्चे तेल की कीमत जब लॉकडाउन में लगभग 31 डॉलर प्रति बैरल हुई थी उस समय भी सरकार ने लोगों को मिलने वाला फायदा ना देकर जनता के साथ विश्वासघात किया था.

जब हरियाणा सरकार द्वारा 600 ग्राम सचिवों की नियुक्ति के लिए लगभग 6 लाख से ज्यादा बेरोजगारों ने फार्म भरे थे, लेकिन पेपर लीक होने की वजह से उन सभी लोगों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ. राठी ने कहा कि अपराध के मामले में भी भाजपा सरकार ने सभी को पीछे छोड़ दिया है. प्रदेश भर में अपराध अपने चरमसीमा पर पहुंच चुका है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में खाप पंचायत का फैसला, 1 मार्च से 100 रुपये लीटर बिकेगा दूध, लगाए 6 नए टैक्स

बहादुरगढ़ में सरेआम एक ज्वैलर्स की दुकान पर लूट का प्रयास किया गया जिसमें व्यापारियों ने दो आरोपियों को तो पकड़ लिया लेकिन आज भी तीसरा आरोपी सरकार की कमी की वजह से फरार है. उक्त मुद्दों पर इस गूंगी बहरी भाजपा सरकार को जगाने के लिए इनेलो 8 मार्च को बहादुरगढ में प्रदर्शन करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.