झज्जर: कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव के लिए झज्जर जिला प्रशासन की ओर से सजगता व सतर्कता बरतने के लिए सकारात्मक कदम उठाए जा रहे हैं. आमजन को विभिन्न प्रचार माध्यमों से कोरोना से दूरी बनाते हुए कोरोना वैक्सिनेशन के लिए प्रेरित किया जा रहा है.
उपायुक्त जितेंद्र कुमार ने बताया कि झज्जर जिला ने जिस प्रकार विगत एक साल में कोरोना से प्रभावी रूप से दूरी बनाने में सहयोग दिया है. ठीक उसी प्रकार अब वैक्सिनेशन कराते हुए और निर्धारित नियमों की अनुपालना कर झज्जर जिला फिर से कोरोना से बचाव में अपना योगदान देगा.
ये भी पढ़ें- यमुनानगर: ट्रक ने बाइक सवार दंपति को कुचला, पत्नी की मौत, पति घायल
उपायुक्त ने जिलावासियों से अपील की है कि खांसी, जुकाम, बुखार, सांस लेने में दिक्कत आदि शरीर में लक्षण होने पर तत्काल रूप से स्वास्थ्य विभाग के हेल्पलाइन नंबर 01251-297193 व 297393 पर संपर्क करते हुए अपने नजदीकी सरकारी कोविड-19 जांच केंद्र से मुफ्त जांच करवा सकते हैं.
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी को रोकने के लिए जहां मास्क की उपयोगिता के साथ ही एक दूसरे से उचित शारीरिक दूरी का पालन करना सुनिश्चित करना होगा. वहीं टीकाकरण अभियान में भी भागीदार बनते हुए टीके की दोनों डोज निर्धारित समय पर लगवानी होगी.
झज्जर जिले में ग्राम स्तर पर भी प्रभावी रूप से ग्राम सभाओं के माध्यम से ग्रामीणों को कोरोना से बचने के लिए मास्क का प्रयोग करने तथा निर्धारित आयु वर्ग के लोगों को कोरोना वैक्सिनेशन करवाने के लिए जागरूक किया जा रहा है. उपायुक्त ने कहा कि कोरोना वैक्सिन से बिल्कुल भी घबराने की आवश्यकता नहीं है और यह वैक्सिन पूरी तरह से सुरक्षित है.
ये भी पढ़ें- फतेहाबाद कोर्ट ने स्मैक तस्कर को सुनाई 2 साल कैद और 5000 रुपये जुर्माने की सजा
ऐसे में झज्जर जिला में बनाए गए कोरोना वैक्सिनेशन सेंटर पर पहुंचकर 60 वर्ष की आयु से अधिक बुजुर्गों तथा 45 से 59 साल की आयु के व्यक्ति जो गुर्दे, फेफड़े, जिगर की गंभीर बीमारी, दिल, शुगर व बीपी, कैंसर, अधरंग, मेजर थैलेसीमिया, एचआईवी ग्रस्त रोगी अथवा नेत्रहीन व मूक बधिर हैं. अपना मेडिकल प्रमाण पत्र दिखाते हुए संबंधित स्वास्थ्य केंद्रों पर वैक्सिनेशन करवा सकते हैं.