झज्जर: हरियाणा के किसान संगठनों ने टिकरी बॉर्डर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. किसान संगठनों ने बयान जारी करते हुए कहा कि सरकार किसान आंदोलन को पंजाब का बनान चाहती है, लेकिन इस आंदोलन में हजारों की संख्या में हरियाणा के किसान भी शामिल हैं.
हरियाणा के किसान संगठनों का कहना है कि किसान संगठनों की सरकार से बातचीत का फैसला मानेंगे. वहीं ये भी कहा कि इस बैठक में हरियाणा के किसान संगठनों को भी बुलाना चाहिए था.
ये भी पढे़ं- केंद्रीय मंत्री रतनलाल कटारिया का विवादित बयान, बोले- किसानों को प्रदर्शन करना था तो कहीं और मर लेते
किसान संगठनों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आज फैसला नहीं हुआ तो दिल्ली के सारे रास्ते करेंगे बंद करेंगे. दिल्ली का दूध और दूसरा सामान भी बंद कर देंगे. उन्होंने कहा कि कृषि कानूनों को रद्द करे सरकार और एमएसपी की गारंटी दे तभी आंदोलन रुकेगा.