चंडीगढ़: बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग समेत 25 सूत्रीय मांगों को लेकर किसान संगठनों और खाप पंचायतों ने आज हरियाणा बंद बुलाया है. केएमपी एक्सप्रेस वे पर मांडौठी टोल प्लाजा की दो लाइनों में किसान आकर बैठ गए हैं. रेल और सड़क मार्ग बंद करने से पहले किसानों ने हवन किया. हवन के बाद सड़क और रेल मार्ग रोकने की तैयारी कर रहे हैं.
किसान नेता ने ली सोनीपत में नहर तोड़ने की जिम्मेदारी: सोनीपत में मुनक नहर को तोड़ने की जिम्मेदारी भी राष्ट्रीय किसान नेता रमेश दलाल ने ली है. उनका कहना है कि दिल्ली का पानी बंद कर दिया गया है. जल्द ही किसान सड़क और रेल मार्ग को भी रोकने का काम शुरू करेंगे. इसके लिए किसान संगठन भारी संख्या में केएमपी एक्सप्रेसवे पर इकट्ठे हो गए हैं. उन्होंने कहा कि किसानों ने रोहतक-दिल्ली हाईवे NH-9 को जाम कर दिया है.
25 सूत्रीय मांगों को लेकर हरियाणा बंद: रमेश दलाल का कहना है कि किसान पिछले लंबे समय से एमएसपी लागू करने, फसलों का उचित मुआवजा देने, अधिग्रहित जमीनों का भी मुआवजा बढ़ाने, हरियाणा का अलग हाईकोर्ट देने और एसवाईएल का पानी हरियाणा को देने समेत 25 मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं. लेकिन, अभी तक उनकी मांगों की तरफ सरकार ने ध्यान नहीं दिया. इसलिए आज किसानों को सड़कों पर उतरना पड़ा है.
ये भी पढ़ें: Haryana Bandh: किसानों ने दिल्ली का पानी सप्लाई किया बंद, सड़क और रेल मार्ग बाधित करने की तैयारी
हरियाणा बंद को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम: वहीं, दूसरी तरफ भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया है. किसान संगठनों और खाप प्रतिनिधियों के हरियाणा बंद के ऐलान को देखते हुए केएमपी एक्सप्रेस वे, दिल्ली रोहतक नेशनल हाईवे और रेलवे स्टेशन पर भारी संख्या में पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. दरअसल किसानों ने सड़क और रेल रोकने की चेतावनी दी थी. इसी के मद्देनजर चप्पे-चप्पे पर पुलिस अपनी पैनी नजर बनाए हुए हैं. डीएसपी अरविंद दहिया ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस की पांच कंपनियों की तैनाती की गई है. उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था को किसी को भी हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा.
हरियाणा बंद के दौरान इन लोगों को छूट: किसान नेता रमेश दलाल ने कहा है कि महिला, हरियाणा बंद के दौरान मरीजों, बुजुर्गों और बच्चों के साथ सफर कर रहे लोगों को बंद में छूट दी जाएगी. इसके अलावा फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस और पुलिस वाहन को आने-जाने की अनुमति रहेगी. रमेश दलाल ने कहा 10 बजे से 4 बजे तक संपूर्ण हरियाणा बंद रहेगा.
ये भी पढ़ें: Haryana Band: सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बंद रहेगा हरियाणा, जानिए किन लोगों को रहेगी छूट