झज्जर: प्याज की कीमत का असर गरीब परिवार पर न पड़े, इसको लेकर हरियाणा सरकार ने एक अच्छा कदम उठाया है. राशन की दुकानों में गरीब परिवारों को सस्ते दामों पर प्याज उपलब्ध करवाया जा रहा है.
प्याज की बढ़ती कीमत का असर नहीं पड़ेगा
आपको प्याज की बढ़ती कीमत के कारण लोगों को बजट को लेकर काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लगातार बढ़ती कीमत की वजह से प्याज लोगों की थाली से गायब होता जा रहा है. लेकिन सरकार ने इसका उपाय ढूंढ लिया है.
ये भी जाने- रविवार को दिल्ली में बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक, उम्मीदवारों का ऐलान संभव
आधे कीमत में मिल रहा है प्याज
सरकार आधी कीमत पर गरीबों को प्याज बेच रही है. आपको बता दें कि गरीबों को फायदा पहुंचाने के लिए प्रदेश सरकार ने प्याज सरकारी राशन डिपो पर उपलब्ध करवा दिया है. गरीब लोगों को बाजार में बिकने वाले 60 रुपये प्रति किलो की बजाए 31 रुपये प्रति किलो के हिसाब से प्याज उपलब्ध करवाया जा रहा है.
ज्यादा से ज्यादा तीन किलो ही ले सकते हैं प्याज
एक कार्ड धारक ज्यादा से ज्यादा 3 किलो ही प्याज ले सकता है. जिसकी एवज में उसे 93 रुपये डिपो होल्डर को अदा करने होंगे. सरकार के फैसले से बहादुरगढ़ में राशन डिपो पर प्याज लेने आई महिलाएं बेहद खुश हैं.
राशन डिपो पर मिल रहे हैं प्याज
उनका कहना है कि सब्जी मंडी में प्याज 55 से लेकर 60 रु. किलो तक बिक रहा है. ऐसे में प्याज खरीदना उनके बस की बात नहीं रही. इसलिए सरकार ने गरीब लोगों की रसोई तक प्याज पहुंचाने के लिए बेहद सराहनीय कदम उठाया है.