झज्जर: गीता भुक्कल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं की झज्जर में बैठक ली. इस दौरान उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन पर कहा कि ठंड के साथ-साथ इन दिनों पूरा उत्तर भारत हिंसा की चपेट में है जिसे रोकना व शांति बनाए रखना सरकार का काम है.
उन्होंने कहा कि नागरिकता कानून पर फैली हिंसा की चिंगारी को रोकना सरकार का काम है. प्रदेश की मस्जिदों व मुस्लिम बहुल इलाकों में फोर्स तैनात करने की बजाय शांति व्यवस्था बनाए रखने की सरकार को अपील करनी चाहिए. बीजेपी सरकार एंटी मुस्लिम सरकार है. इन्हें मुस्लिम भाईयों को डराने की बजाय सरकार को उन्हें समझाने का प्रयास करना चाहिए.
वहीं हरियाणा सरकार की तरफ से इन दिनों अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई पर बोलते हुए भुक्कल ने कहा कि इन दिनों हरियाणा में अधिकारी व कर्मचारी भय के माहौल से गुजर रहे हैं. अधिकारियों को सस्पेंड करने की बजाय काम पर सरकार को ध्यान देना चाहिए. कर्मचारियों या फिर अधिकारियों को सस्पेंड करना किसी भी चीज का समाधान नहीं है.
ये भी पढ़ेंः बॉर्डर सील करने की गुरुग्राम पुलिस को नहीं दी गई जानकारी, दिल्ली पुलिस पर उठे सवाल