झज्जर: हरियाणा में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. अगर बात झज्जर की करें तो यहां भी तेजी से कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है. अब झज्जर सरकारी अस्पताल के तीन डॉक्टर सहित 5 स्टाफ मेंबर कोरोना पॉजिटिव मिले हैं,
हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना पॉजिटिव पाए गए मेडिकल स्टाफ में कोरोना के मामूली लक्षण होने की बात कही है, लेकिन सरकारी अस्पताल के एक साथ 5 स्टाफ मेंबर को कोरोना होने से हड़कंप मच गया है.
सीएमओ का कार्यभार देख रहे संजय दहिया ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव पाए गए सभी 5 मेडिकल स्टाफ को क्वारंटीन कर उनका इलाज शुरू कर दिया है. वहीं उनके संपर्क में आए लोगों की लिस्ट भी बनाई जा रही है. इन सभी लोगों की जांच की जाएगी और सभी को होम क्वारंटीन किया जाएगा.
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक अनुसार बड़े स्तर पर मेडिकल स्टाफ के सैंपल लिए जा रहे हैं. साथ ही सरकारी अस्पताल को पूरी तरह से सैनिटाइज कराया जा रहा है.
ये भी पढ़िए: हरियाणा: 14654 मरीजों में से 10 हजार ठीक, अब तक 236 की मौत
गौरतलब है कि हरियाणा में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. बुधवार शाम तक प्रदेश में 106 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इन मरीजों के मिलने से प्रदेश में कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 4358 हो गया है. वहीं रिकवरी रेट भी काफी बढ़ा है. प्रदेश में अबतक 10060 मरीज ठीक होकर अपने अपने घर जा चुके हैं. प्रदेश में बुधवार को गुरुग्राम में 66, भिवानी में 26, पानीपत में 6, महेंद्रगढ़ में 5, यमुनानगर 2 और झज्जर में 1 मरीज ठीक हुआ है.