ETV Bharat / state

बहादुरगढ़ में किसानों के खेतों में लगी आग, 30 एकड़ फसल जलकर हुई खाक

झज्जर में 12 किसानों के खेतों में अचानक आग लग गई. आग लगने से किसानों को करीब 50 हजार का नुकसान हुआ है.

गेहूं की फसल में लगी आग
author img

By

Published : Apr 26, 2019, 9:35 PM IST

झज्जरः शुक्रवार देर शाम बहादुरगढ़ में किसानों के खेतों में आग लग गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर तो काबू पा लिया लेकिन आग की चपेट में आने से करीब 30 एकड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई.

30 एकड़ गेहूं की फसल में लगी आग
किसानों ने बताया कि आग लगने से उनकी आधी से ज्यादा फसल जलकर राख हो गई. इसमें उन्हें करीब 50 हजार का नुकसान हुआ है. जिसके चलते अब किसानों से सरकार से उचित मुआवजे की मांग की है. फिलहाल तो पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से किसानों की फसलों में आग लगने के मामले सामने आ रहे हैं. हालांकि आग लगने के इन मामलों के खुलासे अभी तक नहीं हो पाए हैं.

झज्जरः शुक्रवार देर शाम बहादुरगढ़ में किसानों के खेतों में आग लग गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर तो काबू पा लिया लेकिन आग की चपेट में आने से करीब 30 एकड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई.

30 एकड़ गेहूं की फसल में लगी आग
किसानों ने बताया कि आग लगने से उनकी आधी से ज्यादा फसल जलकर राख हो गई. इसमें उन्हें करीब 50 हजार का नुकसान हुआ है. जिसके चलते अब किसानों से सरकार से उचित मुआवजे की मांग की है. फिलहाल तो पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से किसानों की फसलों में आग लगने के मामले सामने आ रहे हैं. हालांकि आग लगने के इन मामलों के खुलासे अभी तक नहीं हो पाए हैं.



---------- Forwarded message ---------
From: BHUPINDER KUMAR <bjishtu@gmail.com>
Date: Fri, Apr 26, 2019 at 2:49 PM
Subject: Fwd: news from jhajjar
To: BHUPINDER KUMAR JISHTU <bhupinderkumar@etvbharat.com>




---rom: Pradeep Dhankhar <pradeepdhankhar.press@gmail.com>
Date: Fri, Apr 26, 2019 at 2:31 PM
Subject: news from jhajjar
To: BHUPINDER KUMAR <bjishtu@gmail.com>, ETV HARYANA <haryanadesk@etvbharat.com>, <haryanadesk@gmail.com>



बहादुरगढ़ में गेहूं की खड़ी फसल में लगी आग।
आग लगने से 12 किसानों की करीब 30 एकड़ फसल जल कर राख।
गांव टांडाहेड़ी और गांव डाबौदा गांव के खेतों में लगी आग।
दमकल विभाग की गाड़ी की मदद से पाया गया आग पर काबू।
किसानों ने फसल का 50 हजार रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा देने की सरकार से लगाई गुहार।
आग लगने के कारणों का नहीं चल सका पता।

एंकर:-
बहादुर के खेतों में पककर तैयार खड़ा किसानों की उम्मीद रखी हूं जलकर राख हो गया। बहादुरगढ़ के गांव टांडाहेड़ी और डाबोदा गांव के 12 किसानों की करीब 30 एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। आग लगने की सूचना मिलते ही ग्रामीण भागकर खेतों में पहुंचे और दमकल विभाग को भी सूचना दी गई। दमकल विभाग की 3 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर किसानों की मदद से आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक 30 एकड़ गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो चुकी थी। आग लगने से  किसानों की साल भर की मेहनत बर्बाद हो गई है। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। किसानों की फसल आग की भेंट चढ़ने के कारण वे बेहद दुखी हैं। उन्होंने 50 हजार रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा देने की मांग सरकार से की है।
बाइट:- संजय, गिरधारी लाल, जयभगवान किसान और अशोक कुमार फायर ऑफिसर।
प्रदीप धनखड़
बहादुरगढ़।

Link-------------------------------------

Download link 
https://wetransfer.com/downloads/de1b84cede23344ed20f0b4cfce3f28820190426085201/a77ce350b3fa0b7e106430158df0584520190426085201/200eb3
7 files 
wheat fire 1.wmv 
wheat fire 3.mp4 
wheat fire byte Sanjay Kisan.mp4 
wheat fire byte Jaibhawan pidit kisan.mp4 
wheat fire byte Girdharilal kisan.mp4 
+ 2 more

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.