झज्जर: बहादुरगढ़ में गुरुवार सुबह के समय अचानक एक घर में आग लग गई. आग लगने से घर में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया. आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और घर के ऊपर वाले कमरे में सो रहे दंपति को फायर ब्रिगेड की टीम ने सीढ़ी लगाकर नीचे उतारा.
गनीमत ये रही कि फायर ब्रिगेड की टीम समय पर पहुंच गई, नहीं तो हादसा और भी ज्यादा बड़ा हो सकता था. बता दें कि मामला बहादुरगढ़ के रेलवे रोड स्थित संत कॉलोनी का है. यहां अमित नाम के एक व्यक्ति ने ग्राउंड फ्लोर पर हैंडलूम की दुकान कर रखी है और ऊपर वाली मंजिल पर अपना घर बना रखा है.
सुबह के समय करीब 7:30 बजे उसके घर में अचानक आग लग गई. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. इलेक्ट्रिक पैनल से शुरू हुई आग ने धीरे-धीरे बिजली के सभी उपकरणों को अपनी चपेट में ले लिया. वहीं दूसरे फ्लोर पर अमित और उसकी पत्नी सो रहे थे, जब उन्हें आग लगी हुई महसूस हुई तो उन्होंने फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी और फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया.
ये भी पढ़ें- पानीपत: पिता ने ढाई साल के बेटे को फंदे पर लटका कर मार डाला