झज्जर: कृषि कानून को रद्द करने के लिए किसान लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. टिकरी बॉर्डर से लेकर रोहद टोल तक किसानों के ट्रैक्टर हाईवे पर करीब 10 किलोमीटर तक बंद है. किसान लगातार अपनी मांगों को लेकर डटे हुए हैं. आए दिन तमाम दलों के नेता, पंजाब के कलाकार आकर किसानों का समर्थन कर रहे हैं. किसानों ने अब अस्थाई रूप से बॉर्डर पर ही गुरुद्वारा बना लिया है.
किसान एक सुर में आवाज दे रहे हैं कि जब तक कृषि कानून रद्द नहीं होते तब तक वो सड़कों से उठने वाले नहीं हैं. भले ही सरकार जितने मर्जी हथकंडे अपना ले उनका धरना कमजोर नहीं होने वाला है. अब किसान अलग रणनीति के तहत अपने इस आंदोलन को आगे बढ़ा रहे हैं.
ये भी पढे़ं- सिंघु बॉर्डर: किसानों के धरने पर फॉगिंग मशीन से डेंगू के प्रभाव को किया जा रहा कम
आपको बता दें सरकार कुछ बिंदुओं पर कृषि कानून में संशोधन करने को तैयार है, लेकिन किसान इस कानून को पूरी तरह से रद्द करने की मांग कर रहे हैं. जिसके कारण सरकार और किसानों में सहमति नहीं बन पा रही है.