ETV Bharat / state

पुलवामा हमले के खिलाफ फूटा पूर्व सैनिकों का गुस्सा, कहा- ठोक दो पाकिस्तान को - jhajjar

पूर्व सैनिकों ने शहीदों की सहादत को नमन कर सरकार से बदला नेले की मांग की है. साथ ही कश्मीर से धारा 370 हटाने की बात कही.

ex-servicemen
author img

By

Published : Feb 18, 2019, 3:25 PM IST

झज्जर: पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ के 40 सैनिकों के मामले में झज्जर का गुस्सा उबाल पर है. यहां पिछले चार दिनों से बच्चे, बूढ़े और जवान जहां शहादत पाने वाले अपने वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. वहीं सड़कों पर उतरकर पाक को पानी पी पीकर कोस रहे हैं.


प्रदर्शन कर रहे सभी लोगों की जुबान पर पाक को सबक सिखाने की बात है और आंखों में गुस्सा नजर आ रहा है. सोमवार को शहीदों को नमन करने के लिए पूर्व सैनिक शहर में निकले. उन्होंने पाक का झंडा जलाया और शहर भर में प्रदर्शन कर पाकिस्तान से शहादत की कीमत वसूलने की मांग दोहराई.


पूर्व सैनिकों ने यहां तक कहा कि सरकार चाहे तो वे फिर से बार्डर पर जाकर बंदूक उठाने को तैयार है. अगर धन की जरूरत हो तो वे अपनी पेंशन सरकार को दे सकते हैं. इनके साथ पूर्व अर्धबल सैनिक संगठन भी विरोध में उतरा. उन्होंने अर्ध सैनिक बलों के जवानों की 2004 से बंद हुई पेंशन और सैनिकों को शहीद का दर्जा देने की मांग की. इसके लिए उन्होंने डीसी के जरिए प्रधानमंत्री को ज्ञापन भी दिया.

undefined
प्रदर्शन करते हुए पूर्व सैनिक
undefined


पूर्व सैनिक कपिल ने केंद्र सरकार से इस हमले का बदला ने की मांग की है. उन्होंने कहा कि हमारे सैनिकों की आए दिन जान जा रही है. 40 घरों के दीये हाल ही में बुझा दिए गए. पूर्व सैनिकों ने कहा की वे अपनी सेना के साथ खड़े हैं और अब इन हालात में सरकार को कश्मीर से धारा 370 को भी समाप्त कर देना चाहिए. उन्होंने 40 के बदले 4


झज्जर: पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ के 40 सैनिकों के मामले में झज्जर का गुस्सा उबाल पर है. यहां पिछले चार दिनों से बच्चे, बूढ़े और जवान जहां शहादत पाने वाले अपने वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. वहीं सड़कों पर उतरकर पाक को पानी पी पीकर कोस रहे हैं.


प्रदर्शन कर रहे सभी लोगों की जुबान पर पाक को सबक सिखाने की बात है और आंखों में गुस्सा नजर आ रहा है. सोमवार को शहीदों को नमन करने के लिए पूर्व सैनिक शहर में निकले. उन्होंने पाक का झंडा जलाया और शहर भर में प्रदर्शन कर पाकिस्तान से शहादत की कीमत वसूलने की मांग दोहराई.


पूर्व सैनिकों ने यहां तक कहा कि सरकार चाहे तो वे फिर से बार्डर पर जाकर बंदूक उठाने को तैयार है. अगर धन की जरूरत हो तो वे अपनी पेंशन सरकार को दे सकते हैं. इनके साथ पूर्व अर्धबल सैनिक संगठन भी विरोध में उतरा. उन्होंने अर्ध सैनिक बलों के जवानों की 2004 से बंद हुई पेंशन और सैनिकों को शहीद का दर्जा देने की मांग की. इसके लिए उन्होंने डीसी के जरिए प्रधानमंत्री को ज्ञापन भी दिया.

undefined
प्रदर्शन करते हुए पूर्व सैनिक
undefined


पूर्व सैनिक कपिल ने केंद्र सरकार से इस हमले का बदला ने की मांग की है. उन्होंने कहा कि हमारे सैनिकों की आए दिन जान जा रही है. 40 घरों के दीये हाल ही में बुझा दिए गए. पूर्व सैनिकों ने कहा की वे अपनी सेना के साथ खड़े हैं और अब इन हालात में सरकार को कश्मीर से धारा 370 को भी समाप्त कर देना चाहिए. उन्होंने 40 के बदले 4


पूर्व सैनिकों की मांग, ठोक दो पाकिस्तान को
प्रदर्शन कर जलाया पाक का झंडा
अर्धबल संगठन भी उतरा सड़कों पर
अर्धबलों के लिए पेंशन जारी करने की मांग
झज्जर
एंकर
पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ के 40 सैनिकों के मामले में झज्जर का गुस्सा उबाल पर है। यहां पिछले चार दिनों से बच्चे, बूढ़े और जवान जहां शहादत पाने वाले अपने वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं वहीं सड़कों पर उतरकर पाक को पानी पी पीकर कोस रहे हैं। सब की जुबान पर पाक को सबक सिखाने की बात है और आंखों में गुस्सा नजर आता है। सोमवार को शहीदों को नमन करने के लिए पूर्व सैनिक नगर में निकले। उन्होंने पाक का झंडा जलाया और शहर भर में प्रदर्शन कर शहादत की कीमत पाक से वसूलने की मांग दोहराई। पूर्व सैनिकों ने यहां तक कहा की सरकार चाहे तो वे फिर से बार्डर पर जाकर बंदूक उठाने को तैयार है और अगर धन की जरूरत हो तो वे अपनी पेंशन सरकार को दे सकते हैं। इनके साथ पूर्व अर्धबल सैनिक संगठन भी विरोध में उतरा। उन्होंने अर्ध सैनिक बलों के जवानों की 2004 से बंद हुई पेंशन व सैनिकों काे शहीद का दर्जा देने की मांग की। इसके लिए उन्होंने डीसी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भी दिया।
पूर्व सैनिक आज सैंकड़ों की संख्या में शहर के राव तुलाराम चौक पर जुटे। यहां से वे प्रदर्शन करते हुए नगर की बीचोंबीच से गुजरते हुए अंबेडकर चौक पर पहुंचे और वहां जाकर उन्होंने पाक के मुर्दाबाद के नारे लगाए और पाकिस्तान का झंडा भी जलाया। पूर्व सैनिकों के साथ गौ रक्षक दल के सदस्य भी शामिल रहे। पूर्व सैनिक कपिल ने पाकिस्तान को ठोकने की मांग केंद्र सरकार से की और कहा  कि जरूरत हो तो इस काम के लिए पूर्व सैनिक सरकार के साथ हैं। वे सरकार के आदेश पर लड़ने से लेकर धन की जरूरत पूरी करने के लिए अपनी पेंशन तक देने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि हमारे सैनिकों की आए दिन जान जा रही है। 40 घरों के दीये हाल ही में बुझा दिए गए। पूर्व सैनिकों ने कहा की वे अपनी सेना के साथ खड़े हैं और अब इन हालात में सरकार को कश्मीर से धारा 370 को भी समाप्त कर देना चाहिए। 
पूर्व अर्धबल सैनिक संगठन भी सड़कों पर
2004 से बंद पैंशन बहाल करे सरकार
पूर्व सैनिकाें के साथ सोमवार को पूर्व अर्धबल सैनिक संगठन भी शहर की सड़कों पर दिखाई दिया। उन्होंने पटवार भवन में धरना देकर 2004 से बंद अर्धबल सैनिकों की बंद पेंशन को चालू करने की मांग की। इससे संबंधित मांग पत्र भी उन्होंने डीसी के माध्यम से प्रधानमंत्री काे दिया और पुलवामा के शहीदों को नमन किया। पूर्व अर्धबल सैनिक संगठन के रणबीर  सिंह ने कहा कि वे पुलवामा के शहीदों को अपना सलाम देने के लिए एकत्रित हुए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार शहादत में भेदभाव कर रही है। उनके सैनिकों की शहादत पर शहीद का दर्जा भी नहीं दिया जाताा और 2004 से उनकी पेंशन सुविधा भी बंद कर दी गई है। सरकार को इसे तुरंत प्रभाव से चालू करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से अब तक इतनी बड़ी सैनिकों की हानि नहीं हुई थी। पुलवामा को देश की जनता याद रखेगी और सरकार पाक को अच्छा सबक सिखाने में देर नहीं लगाएगी। रणबीर ने कहा कि सरकार को 40 के बदले 400 सिर लाकर जनता की भावना व गुस्से का सम्मान करना चाहिए। 
बाइट- पूर्व सैनिक कपिल
बाइट-अर्धबल संगठन के रणबीर सिंह
बाइट- गो रक्षक दल अध्य्क्ष 
प्रदीप धनखड़
झज्जर

Link-------------------------------------

Download link 
https://we.tl/t-UUeF9UZaIn
8 files 
18 feb jhajjar 2019 ex servicemen protest byte- runbir singh.mp4 
18 feb 2019 jhajjar me pakistan ka fuka putla shot-3.mp4 
18 feb 2019 jhajjar me pakistan ka fuka putla byte- kapil.mp4 
18 feb 2019 jhajjar me pakistan ka fuka putla shot-1.mp4 
18 feb 2019 jhajjar me pakistan ka fuka putla shot-2.mp4 
+ 3 more
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.