झज्जर: लॉकडाउन के चलते सभी विद्यालय बंद है और विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षाएं भी स्थगित कर दी है. ऐसे समय में विद्यार्थियों के शैक्षणिक नुकसान को कम करने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने घर से पढ़ाओ अभियान शुरू किया है.
जिला उपायुक्त जितेंद्र कुमार ने वैश्विक महामारी के दौरान शिक्षा का प्रचार-प्रसार निरंतर हो इसके लिए जिले के सभी शिक्षा अधिकारियों और अध्यापकों से छात्रों की पढ़ाई जारी रखने के लिए कहा है, ताकि बच्चें शैक्षणिक क्षेत्र में न पिछड़ें. उपायुक्त के मार्गदर्शन में झज्जर में घर पर पढ़ो अभियान का आगाज हुआ है.
आपको बता दें कि इस अभियान को धरातल पर लागू करने के लिए झज्जर के सभी शिक्षा अधिकारियों की एक ऑनलाइन बैठक हुई. बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी सुनीता रूहिल, प्राचार्य डाइट बी.पी.राणा, जिला परियोजना संयोजक परमजीत चहल, उप जिला शिक्षा अधिकारी संजीत गिल, मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी मेघना कालाड़ी, जिला सक्षम नोडल अधिकारी डा. सुदर्शन पुनिया सभी खंड शिक्षा अधिकारी, केवल्या फाउंडेशन से सुनील गिल और डाइट से भूपेंद्र रोज ने भाग लिया.
ये भी जानें-रोहतक पीजीआई में अबतक हुए 2007 कोरोना वायरस टेस्ट, 92 मिले पॉजिटिव
उपायुक्त ने कहा कि घर से पढ़ाओ अभियान एक ऐसी पहल है, जिसके अंतर्गत सभी अध्यापक अपने विद्यर्थियों को व्हाट्सप ग्रुप के माध्यम से या किसी अन्य ऑनलाइन माध्यम से शिक्षा प्रदान करेंगें. अध्यापकों द्वारा बनाई गई शिक्षण सामग्री को शिक्षकों द्वारा माता-पिता के साथ व्हाट्सएप और एसएमएस के माध्यम से सांझा किया जाएगा.
विद्यार्थी विषयवार अपनी नोटबुक बनाएंगे और जो विद्यालय खुलने पर अध्यापकों द्वारा चैक की जाएगी. इसके अतिरिक्त शिक्षक माता-पिता को फोन करके और उनके साथ छात्र नोटबुक की तस्वीरें साझा करने के लिए कहकर हर रोज कुछ विद्यार्थियों की प्रगति की समीक्षा भी करेंगे.
जिला उपायुक्त ने बताया कि सभी अध्यापक सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक ऑनलाइन पढ़ाई के लिए तत्पर रहेंगे और विद्यार्थियों की पढ़ाई की किसी भी समस्या का समाधान करने के लिए उतरदायी रहेंगे