ETV Bharat / state

क्रिप्टो करेंसी केस में बहादुरगढ़ में ED की रेड, 6600 करोड़ का मामला - क्रिप्टो करेंसी केस

ED Raid in Bahadurgarh: क्रिप्टो करेंसी केस में ईडी की कार्रवाई अब हरियाणा के झज्जर जिले के बहादुरगढ़ पहुंच गई है. करीब 6600 करोड़ रुपए के क्रिप्टो करेंसी केस में ईडी की टीम बहादुरगढ़ सेक्टर-2 स्थित आरोपी महिला के पिता के घर पर छापेमारी में जुटी है. ईडी की टीम परिजनों से भी पूछताछ में जुटी है.

ED Raid in Bahadurgarh
क्रिप्टो करेंसी केस में बहादुरगढ़ में ED की रेड
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 29, 2023, 4:17 PM IST

Updated : Dec 29, 2023, 4:22 PM IST

झज्जर: क्रिप्टो करेंसी केस में चल रही छापेमारी की आंच अब हरियाणा के बहादुरगढ़ तक आ पहुंची है. लगभग 6600 करोड़ रुपए के क्रिप्टो करेंसी केस में ईडी की टीम बहादुरगढ़ सेक्टर- 2 में स्थित आरोपी महिला के पिता के घर पर छापेमारी कर रही है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम और सीआईएसएफ (CISF) के 10 से अधिक कर्मचारी गुरुवार, 28 दिसंबर को बहादुरगढ़ पहुंचे थे.

बहादुरगढ़ में ईडी की रेड: जानकारी के मुताबिक, आरोपी महिला के पिता और उसके भाइयों से पिछले 24 घंटे से ज्यादा समय से पूछताछ चल रही है. इतना ही नहीं घर में मिले अहम दस्तावेज भी खंगाले जा रहे हैं. गौर रहे कि आरोपी महिला को ईडी ने 17 दिसंबर को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया था, जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया था जहां से पूछताछ के लिए रिमांड पर भेजा गया था.

गेन बिटकॉइन पोंजी स्कीम: जानकारी के अनुसार आरोपी महिला और उसके पति पर निवेशकों से गेन बिटकॉइन पोंजी स्कीम के जरिए करीब 6600 करोड रुपए जुटाने के आरोप लगाए गए हैं. इस मामले में आरोपी महिला के पति अजय भारद्वाज अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. आरोपी महिला के परिजनों से इस संबंध में काफी देर से जानकारी हासिल की जा रही है. बते दें कि आरोपी महिला के पिता के घर के बाहर चार सुरक्षाकर्मी मौजूद हैं और उनके परिजनों को पूछताछ के दौरान घर से बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा.

24 घंटे से ज्यादा समय से चल रही कार्रवाई: प्रवर्तन निदेशालय की टीम के अधिकारी 24 घंटे से ज्यादा समय से एक-एक कर आरोपी महिला के परिजनों से पूछताछ कर रहे हैं. इतना ही नहीं घर के अंदर रखे सभी दस्तावेजों को भी खंगाला जा रहा है. सूत्रों के अनुसार ईडी की टीम को आरोपी महिला के पिता के घर से कुछ अहम दस्तावेज हाथ लगे हैं. फिलहाल मौके पर मौजूद अधिकारी इस बारे में अभी कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की चार्जशीट में प्रियंका गांधी का नाम

ये भी पढ़ें: लापरवाही पर सीएम का सख्त एक्शन, चंडीगढ़ में दिशा कमेटी की बैठक से दो अफसरों को बाहर निकाला

झज्जर: क्रिप्टो करेंसी केस में चल रही छापेमारी की आंच अब हरियाणा के बहादुरगढ़ तक आ पहुंची है. लगभग 6600 करोड़ रुपए के क्रिप्टो करेंसी केस में ईडी की टीम बहादुरगढ़ सेक्टर- 2 में स्थित आरोपी महिला के पिता के घर पर छापेमारी कर रही है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम और सीआईएसएफ (CISF) के 10 से अधिक कर्मचारी गुरुवार, 28 दिसंबर को बहादुरगढ़ पहुंचे थे.

बहादुरगढ़ में ईडी की रेड: जानकारी के मुताबिक, आरोपी महिला के पिता और उसके भाइयों से पिछले 24 घंटे से ज्यादा समय से पूछताछ चल रही है. इतना ही नहीं घर में मिले अहम दस्तावेज भी खंगाले जा रहे हैं. गौर रहे कि आरोपी महिला को ईडी ने 17 दिसंबर को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया था, जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया था जहां से पूछताछ के लिए रिमांड पर भेजा गया था.

गेन बिटकॉइन पोंजी स्कीम: जानकारी के अनुसार आरोपी महिला और उसके पति पर निवेशकों से गेन बिटकॉइन पोंजी स्कीम के जरिए करीब 6600 करोड रुपए जुटाने के आरोप लगाए गए हैं. इस मामले में आरोपी महिला के पति अजय भारद्वाज अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. आरोपी महिला के परिजनों से इस संबंध में काफी देर से जानकारी हासिल की जा रही है. बते दें कि आरोपी महिला के पिता के घर के बाहर चार सुरक्षाकर्मी मौजूद हैं और उनके परिजनों को पूछताछ के दौरान घर से बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा.

24 घंटे से ज्यादा समय से चल रही कार्रवाई: प्रवर्तन निदेशालय की टीम के अधिकारी 24 घंटे से ज्यादा समय से एक-एक कर आरोपी महिला के परिजनों से पूछताछ कर रहे हैं. इतना ही नहीं घर के अंदर रखे सभी दस्तावेजों को भी खंगाला जा रहा है. सूत्रों के अनुसार ईडी की टीम को आरोपी महिला के पिता के घर से कुछ अहम दस्तावेज हाथ लगे हैं. फिलहाल मौके पर मौजूद अधिकारी इस बारे में अभी कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की चार्जशीट में प्रियंका गांधी का नाम

ये भी पढ़ें: लापरवाही पर सीएम का सख्त एक्शन, चंडीगढ़ में दिशा कमेटी की बैठक से दो अफसरों को बाहर निकाला

Last Updated : Dec 29, 2023, 4:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.