ETV Bharat / state

रमेश दलाल पर दुष्यंत चौटाला का तंज, 'खाप नेता मुझे कर रहे हैं टारगेट'

दुष्यंत ने कहा कि रमेश दलाल केवल उनको ही टारगेट कर रहे हैं, जबकि वो पहले ही कह चुके हैं कि पारिवारिक तौर पर सरदार प्रकाश सिंह बादल और ओमप्रकाश चौटाला जो फैसला लेंगे वो उनके साथ हैं.

रमेश दलाल पर दुष्यंत चौटाला का तंज
author img

By

Published : Sep 14, 2019, 8:56 PM IST

झज्जरः जननायक जनता पार्टी के नेता और पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला ने खाप नेता रमेश दलाल पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि वो किसी से भाग भी नहीं रहे हैं, रमेश दलाल अपने प्रतिनिधियों के साथ जहां चाहे उनसे मिल सकते हैं. उन्होंने कहा कि वो आज रोहतक, कोसली और रात को जींद में रहेंगे. कल उचाना और परसौं सढोरा में रहेंगे. जहां चाहे वो लोग आकर उनसे मिल सकते हैं.

रमेश दलाल पर दुष्यंत चौटाला का तंज

'खाप दुष्यंत को कर रही है टारगेट'
दुष्यंत ने कहा कि रमेश दलाल केवल दुष्यंत को टारगेट कर रहे हैं, जबकि वो पहले ही कह चुके हैं कि पारिवारिक तौर पर सरदार प्रकाश सिंह बादल और ओमप्रकाश चौटाला जो फैसला लेंगे वो उनके साथ हैं. दुष्यंत ने ये भी कहा कि राजनीतिक तौर पर खाप कोई फैसला ले ये पहली बार सुना है फिर भी अजय चौटाला तिहाड़ जेल से आने के बाद ओमप्रकाश चौटाला से बात करेंगे और वो उस फैसले के साथ हैं.

ये भी पढ़ेंः खापों और जेजेपी में खटपट, खाप नेता ने दुष्यंत चौटाला पर लगाया अपमान का आरोप

'अजय चौटाला के फैसले के साथ हैं हम'
दुष्यंत चौटाला ने रमेश दलाल पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि एक आदमी उनके राजनीतिक संगठन के बारे में फैसला ले ये संभव नहीं है, अगर खाप किसी और विषय को लेकर उनसे मिलना चाहे तो कभी भी कहीं भी मिल सकती है. दुष्यंत ने कहा कि मैं पहले भी कह चुका हूं और अब भी कह रहा हूं कि अजय चौटाला जो फैसला लेंगे दिग्विजय चौटाला और मैं उन्हीं के साथ हैं. उन्होंने कहा कि राजनीतिक मुद्दों को हटा दिया जाए तो चौटाला परिवार एक ही है.

'खापों का करते हैं सम्मान'
बहादुरगढ़ के कानोंदा गांव में युवा आगाज सम्मेलन में दुष्यंत शिरकत करने आए थे. यहां उन्होंने कहा कि वो खापों का सम्मान करते हैं और पारिवारिक तौर पर खापों के हर फैसले के साथ है. दुष्यंत चौधरी देवीलाल के जन्ददिवस के दिन होने वाले सम्मान समारोह में लोगों को निमंत्रण देने पहुंचे थे. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जेजेपी किसी के साथ कोई गठबंधन नहीं करने वाली. जेजेपी अपने दम पर हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ेगी और जीतेगी भी.

ये भी पढ़ेंः क्या चौटाला परिवार को एक कर पाएगी खाप पंचायत ?

झज्जरः जननायक जनता पार्टी के नेता और पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला ने खाप नेता रमेश दलाल पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि वो किसी से भाग भी नहीं रहे हैं, रमेश दलाल अपने प्रतिनिधियों के साथ जहां चाहे उनसे मिल सकते हैं. उन्होंने कहा कि वो आज रोहतक, कोसली और रात को जींद में रहेंगे. कल उचाना और परसौं सढोरा में रहेंगे. जहां चाहे वो लोग आकर उनसे मिल सकते हैं.

रमेश दलाल पर दुष्यंत चौटाला का तंज

'खाप दुष्यंत को कर रही है टारगेट'
दुष्यंत ने कहा कि रमेश दलाल केवल दुष्यंत को टारगेट कर रहे हैं, जबकि वो पहले ही कह चुके हैं कि पारिवारिक तौर पर सरदार प्रकाश सिंह बादल और ओमप्रकाश चौटाला जो फैसला लेंगे वो उनके साथ हैं. दुष्यंत ने ये भी कहा कि राजनीतिक तौर पर खाप कोई फैसला ले ये पहली बार सुना है फिर भी अजय चौटाला तिहाड़ जेल से आने के बाद ओमप्रकाश चौटाला से बात करेंगे और वो उस फैसले के साथ हैं.

ये भी पढ़ेंः खापों और जेजेपी में खटपट, खाप नेता ने दुष्यंत चौटाला पर लगाया अपमान का आरोप

'अजय चौटाला के फैसले के साथ हैं हम'
दुष्यंत चौटाला ने रमेश दलाल पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि एक आदमी उनके राजनीतिक संगठन के बारे में फैसला ले ये संभव नहीं है, अगर खाप किसी और विषय को लेकर उनसे मिलना चाहे तो कभी भी कहीं भी मिल सकती है. दुष्यंत ने कहा कि मैं पहले भी कह चुका हूं और अब भी कह रहा हूं कि अजय चौटाला जो फैसला लेंगे दिग्विजय चौटाला और मैं उन्हीं के साथ हैं. उन्होंने कहा कि राजनीतिक मुद्दों को हटा दिया जाए तो चौटाला परिवार एक ही है.

'खापों का करते हैं सम्मान'
बहादुरगढ़ के कानोंदा गांव में युवा आगाज सम्मेलन में दुष्यंत शिरकत करने आए थे. यहां उन्होंने कहा कि वो खापों का सम्मान करते हैं और पारिवारिक तौर पर खापों के हर फैसले के साथ है. दुष्यंत चौधरी देवीलाल के जन्ददिवस के दिन होने वाले सम्मान समारोह में लोगों को निमंत्रण देने पहुंचे थे. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जेजेपी किसी के साथ कोई गठबंधन नहीं करने वाली. जेजेपी अपने दम पर हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ेगी और जीतेगी भी.

ये भी पढ़ेंः क्या चौटाला परिवार को एक कर पाएगी खाप पंचायत ?

Intro:रमेश दलाल पर दुष्यन्त चोटाला का तंज।
केवल दुष्यंत को टारगेट कर क्या साबित करना चाहते हैं रमेश दलाल।
कहा एक व्यक्ति हमारे राजनीतिक संगठन के फैसले ले ये संभव नही।
दुष्यन्त ने कहा कि वो किसी से भाग नही रहे।
रमेश दलाल अपने प्रतिनिधियों के साथ जंहा चाहे वँहा मिल सकते हैं।
दुष्यन्त ने कहा आज रोहतक, कोसली और जींद में हूँ, कल उचाना और परसों सढोरा हूँ, जंहा चाहे मिल सकते हैं।
दुष्यन्त ने कहा पारिवारिक तौर पर सरदार प्रकाश सिंह बादल और ओमप्रकाश चौटाला के निर्णय के साथ हैं।
दुष्यन्त ने कहा ये पहली बार सुना है कि खाप राजीनतिक तौर पर कोई निर्णय ले।

Body:जजपा नेता और पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला ने खाप नेता रमेश दलाल पर आज जमकर हमला किया। बहादुरगढ़ के कानोंदा गांव में युवा आगाज सम्मेलन में दुष्यन्त शिरकत करने आये थे। यहां उन्होंने कहा कि वो खापों का सम्मान करते हैं और पारिवारिक तौर पर खापों के हर फैसले के साथ है। उन्होंने कहा कि वो किसी से भाग भी नही रहे हैं रमेश दलाल अपने प्रतिनिधियों के साथ जहां चाहे उनसे मिल सकते हैं। उन्होनंे कहा कि वो आज रोहतक, कोसली और रात को जींद में रहेंगे । कल उचाना और परसौं सढोरा में रहेंगे । जहां चाहे वो लोग आकर उनसे मिल सकते हैं। दुष्यंत ने कहा कि रमेष दलाल केवल दुष्यंत को टारगेट कर रहे हैं। जबकि वो पहले ही कह चुके हैं कि पारिवारिक तौर पर सरदार प्रकाष सिंह बादल और ओमप्रकाष चौटाला जी जो फैसला लेंगे वो उनके साथ है। दुष्यंत ने ये भी कहा कि राजनीतिक तौर पर खाप कोई फैसला ले ये पहली बार सुना है फिर भी अजय चौटाला जी तिहाड़ जेल से आने के बाद ओमप्रकाष चौटाला से बात करेंगे और वो उस फैसले के साथ है। दुष्यंत चौटाला ने रमेश दलाल पर अपरोक्ष हमला करते हुये कहा कि एक आदमी उनके राजनीतिक संगठन के बारे में फैसला ले ये संभव नही है अगर खाप किसी और विषय को लेकर उनसे मिलना चाहे तो कभी भी कहीं भी मिल सकती है।
बाईट दुष्यंत चौटाला
प्रदीप धनखड़
बहादुरगढ़।Conclusion:दुष्यंत ने कहा कि रमेष दलाल केवल दुष्यंत को टारगेट कर रहे हैं। जबकि वो पहले ही कह चुके हैं कि पारिवारिक तौर पर सरदार प्रकाष सिंह बादल और ओमप्रकाष चौटाला जी जो फैसला लेंगे वो उनके साथ है। दुष्यंत ने ये भी कहा कि राजनीतिक तौर पर खाप कोई फैसला ले ये पहली बार सुना है फिर भी अजय चौटाला जी तिहाड़ जेल से आने के बाद ओमप्रकाष चौटाला से बात करेंगे और वो उस फैसले के साथ है। दुष्यंत चौटाला ने रमेश दलाल पर अपरोक्ष हमला करते हुये कहा कि एक आदमी उनके राजनीतिक संगठन के बारे में फैसला ले ये संभव नही है अगर खाप किसी और विषय को लेकर उनसे मिलना चाहे तो कभी भी कहीं भी मिल सकती है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.