ETV Bharat / state

JJP के चुनाव चिन्ह पर दिग्विजय का बयान, बोले- 'चप्पल' देखकर अभय चौटाला को लगता है डर

जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला ने पार्टी को मिले चुनाव चिन्ह 'चप्पल' के बहाने नेता प्रतिपक्ष एवं इनेलो नेता अभय चौटाला पर निशाना साधा है. दिग्विजय का कहना है कि अभय चौटाला जब सुबह बिस्तर से उठते होंगे तो चप्पल देख कर उन्हें दुष्यंत ही नजर आते होंगे.

जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला
author img

By

Published : Mar 22, 2019, 2:43 PM IST

झज्जरः जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला ने पार्टी को मिले चुनाव चिन्ह 'चप्पल' के बहाने नेता प्रतिपक्ष एवं इनेलो नेता अभय चौटाला पर निशाना साधा है. दिग्विजय का कहना है कि अभय चौटाला जब सुबह बिस्तर से उठते होंगे तो चप्पल देख कर उन्हें दुष्यंत ही नजर आते होंगे.

इस दौरान दिग्विजय ने कहा कि दुष्यंत को खोकर इनेलो को काफी नुकसान हुआ है. जिसका खामियाजा इनेलो आज भुगत रही है. हाल ही में जननायक जनता पार्टी को चप्पल का चुनाव चिन्ह मिला है और इस चुनाव चिन्ह के बहाने जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला ने नेता प्रतिपक्ष एवं इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला पर निशाना साधा है.

पत्रकारों से बातचीत करते दिग्विजय चौटाला

वहीं कांग्रेस पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर के साथ हुई दिल्ली वाली घटना के बाद से उनका फोबिया उतरा नहीं है.

वहीं इनेलो छोड़कर दूसरी पार्टियों का रुख कर रहे नेताओं के सवाल पर दिग्विजय चौटाला ने कहा कि इनेलो का लीडरशिप कठोर है और लीडरशिप को गलतफहमी है कि जैसा वो चाहे वैसा ही हो जाए. दिग्विजय ने इनेलो को जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं का मन टटोलने की नसीहत भी दी है.

झज्जरः जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला ने पार्टी को मिले चुनाव चिन्ह 'चप्पल' के बहाने नेता प्रतिपक्ष एवं इनेलो नेता अभय चौटाला पर निशाना साधा है. दिग्विजय का कहना है कि अभय चौटाला जब सुबह बिस्तर से उठते होंगे तो चप्पल देख कर उन्हें दुष्यंत ही नजर आते होंगे.

इस दौरान दिग्विजय ने कहा कि दुष्यंत को खोकर इनेलो को काफी नुकसान हुआ है. जिसका खामियाजा इनेलो आज भुगत रही है. हाल ही में जननायक जनता पार्टी को चप्पल का चुनाव चिन्ह मिला है और इस चुनाव चिन्ह के बहाने जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला ने नेता प्रतिपक्ष एवं इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला पर निशाना साधा है.

पत्रकारों से बातचीत करते दिग्विजय चौटाला

वहीं कांग्रेस पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर के साथ हुई दिल्ली वाली घटना के बाद से उनका फोबिया उतरा नहीं है.

वहीं इनेलो छोड़कर दूसरी पार्टियों का रुख कर रहे नेताओं के सवाल पर दिग्विजय चौटाला ने कहा कि इनेलो का लीडरशिप कठोर है और लीडरशिप को गलतफहमी है कि जैसा वो चाहे वैसा ही हो जाए. दिग्विजय ने इनेलो को जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं का मन टटोलने की नसीहत भी दी है.

जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला का बयान
जेजेपी के चुनाव चिन्ह चप्पल के निशान पर बोले दिग्विजय।
कहा- अभय चौटाला जब सुबह बिस्तर से उठते होंगे तो चप्पल देख कर दुष्यंत आते होंगे नजर।
दिग्विजय ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तवंर द्वारा जेजेपी के चुनाव चिन्ह पर की गई टिप्पणी का भी दिया जवाब।
कहा- अशोक तंवर के साथ हुई दिल्ली वाली घटना के बाद से नही उतर है उनका फोबिया।
इनेलो पर साधा जमकर निशाना।
इनेलो लीडरशिप को बताया कठोर।
कहा- लीडरशिप को है गलतफहमी, कि जैसा वो चाहे वैसा ही हो जाये।
कहा- इनेलो ने गवाया दुष्यंत जैसा होनहार नेता। 
जिसका खामियाजा आज भुगत रही इनेलो।
इनेलो को जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं के मन हो होगा टटोलना।
दुष्यंत तोड़ने की नहीं बल्कि जोड़ने की करते हैं राजनीति।
लोकसभा चुनाव को लेकर गठबंधन का फैसला करेगी 3 सदस्यीय कमेटी।
लेकिन अगर गठबंधन हो तो एक जैसे विचारों वाले लोग साथ आये तो बेहतर।
दीपेंद्र हुड्डा के मुकाबले रोहतक लोकसभा सीट से जेजेपी उतरेगी मजबूत उम्मीदवार।

एंकर:-
जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला ने बीजेपी को मिले चुनाव चिन्ह चप्पल के बहाने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं इनेलो नेता अभय चौटाला निशाना साधा है। दिग्विजय चौटाला का कहना है कि अभय चौटाला जब सुबह बिस्तर से उठते होंगे तो चप्पल देख कर उन्हें दुष्यंत ही नजर आते होंगे। इतना ही नहीं दुष्यंत का कहना है कि इनेलो लीडरशिप को गलतफहमी है कि जैसा वे चाहें , वैसा ही हो जाए। दुष्यंत ने इनेलो लीडरशिप को एक बार फिर से कठोर बताया है। साथ ही दुष्यंत का कहना है कि इनेलो ने दुष्यंत जैसा होनहार नेता गवाया है। जिसका खामियाजा आज इनेलो भुगत रही है। दुष्यंत चौटाला बहादुरगढ़ में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

हाल ही में जननायक जनता पार्टी को चप्पल का चुनाव चिन्ह मिला है और इस चुनाव चिन्ह के बहाने जे जे पी नेता दिग्विजय चौटाला ने नेता प्रतिपक्ष एवं इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला पर निशाना साधा है। दिग्विजय चौटाला का कहना है कि अभय चौटाला जब सुबह बिस्तर से उठते होंगे , तो उन्हें चप्पल देखकर दुष्यंत ही नजर आते होंगे। इतना ही नहीं उन्होंने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष द्वारा बीजेपी के चुनाव चीन पर की गई टिप्पणी का भी जवाब दिया। दिग्विजय चौटाला का कहना है कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर के साथ हुई दिल्ली वाली घटना के बाद से उनका फोबिया उतरा नहीं है। चप्पल के चुनाव चिन्ह मिलने पर दिग्विजय चौटाला ने सभी कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दी हैं। दिग्विजय का कहना है कि चप्पल गरीब से गरीब आदमी कि साथी है और इनेलो के साथ साथ अन्य पार्टियों ने जो उनकी राहों में कांटे बिखेरे हैं। इसी चप्पल के सहारे जननायक जनता पार्टी चंडीगढ़ तक पहुंचने का सफर तय करेगी।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए दिग्विजय चौटाला ने इनेलो पर जमकर निशाना साधा। इनेलो छोड़कर दूसरी पार्टियों का रुख कर रहे नेताओं के सवाल पर दुष्यंत चौटाला का कहना है कि इनेलो का लीडरशिप कठोर है और लीडरशिप को गलतफहमी है कि जैसा वह चाहे वैसा ही हो जाए। इनेलो को जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं का मन टटोलने की नसीहत भी दिग्विजय चौटाला ने दी है। साथ ही दिग्विजय चौटाला का कहना है कि इनेलो ने दुष्यंत जैसा होनहार नेता गवाया है। जिसका खामियाजा आज इनेलो भुगत रही है। उन्होंने एक बार फिर से गोहाना रैली में दुष्यंत चौटाला के समर्थन में हुई नारेबाजी का जिक्र करते हुए कहा कि जिंदा लोगों की ही जय जयकार होती है। दुष्यंत चौटाला तोड़ने की नहीं बल्कि जोड़ने की राजनीति करते हैं।

आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर दिग्विजय चौटाला का कहना है कि जेजेपी गठबंधन करेगी या नहीं यह फैसला 3 सदस्य कमेटी को लेना है। लेकिन अगर किसी पार्टी के साथ गठबंधन हो तो एक जैसे विचार वाले लोग ही साथ हैं तो ही बेहतर रहेगा। दिग्विजय चौटाला का कहना है कि सांसद दीपेंद्र हुड्डा के मुकाबले रोहतक लोकसभा सीट से जेजेपी अपना मजबूत उम्मीदवार खड़ा करेगी। क्योंकि रोहतक चौधरी देवीलाल की कर्मभूमि रहा है इसलिए रोहतक लोकसभा सीट उनके लिए भी काफी महत्वपूर्ण है।
बाइट दिग्विजय चौटाला जे जे पी नेता।
प्रदीप धनखड़
बहादुरगढ़।

Link--------------------------------
Download link 
https://wetransfer.com/downloads/0c704c84d313dee53735fd03a7afdbf220190322072123/f419cbafb996cd85293d9cdcb89415d120190322072123/5bee7e
2 files 
bahadurgarh digvijay chotala byte Digvijay chotala.wmv 
bahadurgarh digvijay chotala 1.mp4 



-- 
Pradeep Dhankhar
Journalist
Bahadurgarh
M-09541247005
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.