झज्जर: सरकार और प्रशासन के लाख प्रयासों के बावजूद भी झज्जर जिले में कोरोना का कहर जारी है. मंगलवार को एक पुलिस के जवान की पत्नि भी कोरोना संक्रमित पाई गई. बताया जा रहा है कि पुलिस का जवान दिल्ली पुलिस का कर्मचारी है. और जो कुछ दिन पहले ही दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. अब जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढक़र आधा दर्जन हो गई है. सुलौधा गांव के पुलिस जवान की पत्नि के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि स्वयं जिला सिविल सर्जन ने की है.
जिला सिविल सर्जन डॉ. आरएस पूनिया ने बताया कि पुलिस जवान की पत्नि की पहले एक रिर्पोट नगेटिव आई थी. लेकिन विभाग ने जब उनका दोबारा से सैंपल जांच के लिए भेजा तो वो कोरोना संक्रमित पाई गई. झज्जर के सलौधा गांव में एक ही परिवार के पांच लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
फिलहाल पुलिस जवान का दिल्ली और परिवार के अन्य लोगों का पीजीआई में इलाज किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि अब झज्जर जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या आधा दर्जन पहुंच गई है.पिछले लंबे समय से ग्रीन जोन में शामिल झज्जर जिले में पिछले दिनों ही पांच लोगों में कोरोना संक्रमण होने की पुष्टि हुई थी.
ये भी पढ़िए: हरियाणा की फुटवियर इंडस्ट्री पर लॉकडाउन की मार, 5000 करोड़ से ज्यादा का नुकसान
जिसके बाद झज्जर जिले को रैड जोन में शामिल कर दिया गया है. उधर स्वास्थ्य विभाग को झज्जर सब्जी मंडी के उन आढ़तियों और श्रमिकों की रिर्पोट आने का इंतजार है. जिनके सैंपल सोमवार को स्वास्थ्य विभाग ने लिए थे और उन्हें जांच के लिए भेजा था. ये सारी कार्यवाहीं झज्जर सब्जी मंडी में एक सब्जी विक्रेता के कोराना पॉजिटिव होने के बाद ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई थी.