झज्जर: हरियाणा की पूर्व शिक्षा मंत्री और झज्जर से कांग्रेस की मौजूदा विधायक गीता भुक्कल लगातार लोगों से घर में रहने की अपील कर रही हैं. सोमवार को गीता भुक्कल ने अपने पूरी घर को सैनिटाइज किया. गीता भुक्कल इस दौरान मीडिया से भी रूबरू हुईं. भुक्कल ने कहा कि मेरा घर मेरी जिम्मेदारी है.
गीता भुक्कल ने की घर की सफाई
साथ ही गीता भुक्कल ने कहा आप घर में रहकर ही कोरोना से लड़ सकते है. घर मे रहकर ही आप अपने आपको और अपने परिवार को सुरक्षित रख सकते हैं. भुक्कल ने इस दौरान लोगों से कहा कि वे घर में रहकर आप अपने घरेलू काम करें. अपने घर की सफाई करें. गार्डन की सफाई करें.
इस दौरान भुक्कल ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए सोशल डिस्टेंस का जरूर ध्यान रखें. साथ ही मेरा घर मेरी जिम्मेवारी समझ कर घर के मुखिया बनकर अपनो का ख्याल रखें. इस संकट की घड़ी में एक दूसरे का सहारा बनें, लेकिन घर से बाहर ना जाएं. अगर किसी को बहुत जरूरी का हो तो ही घर से बाहर निकले. घर का एक ही व्यक्ति घर के सारे काम एक बार में कर के आए.
ये भी पढ़ें:- जानिए हरियाणा सरकार के पास कोरोना से लड़ने के सामान का कितना स्टॉक है ?
बता दें कि इस समय देश में कोरोना का कहर जारी है. केद्र सरकार ने पूरे देश को 21 दिन के लिए लॉकडाउन कर दिया है. देश में अबतक करीब 9100 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. वहीं करीब 305 लोगों की मौत चुकी है. हरियाणा में इस समय करीब 146 कोरोना संक्रमित मरीज हैं जबकि 34 मरीज ठीक हो चुके हैं.