झज्जर: प्रदेश भर के करीब 32 हजार नगर पालिका सफाई कर्मचारी सोमवार से दो दिवसीय हड़ताल पर चले गए हैं. वहीं बहादुरगढ़ में भी नगर परिषद के सफाई कर्मचारी हड़ताल पर बैठ गए हैं. हड़ताल के दौरान सफाई कर्मचारियों ने नगर परिषद गेट के सामने धरना दिया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
दरअसल कोरोना योद्धा के रूप में काम करने वाले ये कर्मचारी बीमा और अन्य मांगों को लेकर लंबे समय से नाराज चल रहे हैं. सफाई कर्मचारियों का कहना है कि अगर सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती है तो आने वाले वाले कुछ दिनों में राज्यव्यापी हड़ताल की जाएगी.
ये भी पढ़ें: गोहाना: बरोदा उपचुनाव में भारतीय किसान यूनियन सरकार के खिलाफ करेगी प्रचार
सफाई कर्मचारी राजपाल ने कहा कि नगर पालिका सफाई कर्मचारी संघ के बैनर तले सोमवार को सफाई कर्मचारी दो दिवसीय हड़ताल पर बैठे हैं. इस दौरान कोई भी सफाई कर्मचारी काम नहीं करेगा. उन्होंने बताया कि वे हड़ताल के दौरान सुबह से शाम तक कार्यालय में धरना देंगे. सुबह समय पर आएंगे लेकिन काम नहीं करेंगे.
बता दें कि, सफाई कर्मचारी 25 अप्रैल को सरकार के साथ हुए समझौते को लागू करने की मांग कर रहे हैं. इतना ही नहीं कोरोना काल में सफाई कर्मचारियों के लिए 50 लाख रुपए का बीमा किए जाने की मांग की जा रही है. साथ ही समान काम, समान वेतन और कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने की मांग भी इस हड़ताल के द्वारा उठाई जा रही है. मांगे पूरी नहीं होने पर सफाई कर्मचारियों ने आने वाले 6,7 और 8 जुलाई को राज्यव्यापी हड़ताल पर जाने की बात कही है.