ETV Bharat / state

झज्जर: बीजेपी नेता ओपी धनखड़ ने लिया अनाज मंडी का जायजा - op dhankar in jhajjar

बीजेपी किसान मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने झज्जर की अनाज मंडी में जाकर सरसों की फसल का जायजा. वहीं मंडी में फसल लेकर आए किसानों को सैनिटाईजर और मास्क वितरित किए. साथ ही किसानों से सोशल डिस्टेंसिंग रखने की अपील की.

BJP leader OP Dhankhar reached Jhajjar Anaj Mandi
झज्जर: बीजेपी नेता ओपी धनखड़ ने लिया अनाज मंडी जायजा
author img

By

Published : Apr 16, 2020, 11:24 AM IST

झज्जर: प्रदेश सरकार के निर्देश के बाद प्रदेशभर की मंडी में बुधवार से सरसों की फसल बिक्री शुरू कर दी गई है. किसान अपनी फसल को बेचने के लिए मंडी पहुंच रहे हैं. वहीं मंडी में शुरू हुई सरसों की खरीद का जायजा लेने बीजेपी किसान मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी धनखड़ झज्जर की अनाज मंडी पहुंचे. यहां उन्होंने फसल लेकर आए किसानों को सैनिटाईजर और मास्क वितरित किए. साथ ही किसानों से सोशल डिस्टेंसिंग रखने की अपील की.

प्रदेश सरकार में कृषि मंत्री रह चुके धनखड़ ने किसानों से आग्रह करते हुए कहा कि वो नगद लेन-देन से बचे और डिजिटल भुगतान पर ही अपना विश्वास रखे. उनका कहना था कि हरियाणा सरकार भी उनकी फसलों का भुगतान नगद दिए जाने की बजाय डिजिटल से ही करने वाली है.

झज्जर: बीजेपी नेता ओपी धनखड़ ने लिया अनाज मंडी जायजा

उन्होंने किसानों को आगाह करते हुए कहा कि मंडी में अपनी फसल लेकर आने वाले किसान को नगद लेन-देन से बचना चाहिए. क्योकि नोटों पर भी वायरस का खतरा बना रहता है. इसलिए किसोनों को हर हाल में नगद लेन-देन करने से बचना होगा.

इस दौरान धनखड़ ने मंडी में आए किसानों से कोरोना बचाव के टिप्स भी दिए. प्रदेश सरकार में कृषि मंत्री रह चुके धनखड़ ने किसानों कहा कि जिस तराह देश की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वायरस को रोकने लिए कदम उठा रहें हैं. वो काफी कारगर है.

ये भी पढ़ेंः- एशिया की सबसे बड़ी होलसेल कपड़ा मार्केट पर आर्थिक संकट! व्यापारियों की बढ़ी परेशानी

धनखड़ ने कहा कि प्रदेश में कोरोना ने कहर बरपाया हुआ है. कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़ो में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. वहीं प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 180 पार कर चुकी है. वहीं कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग,सफाई कर्मचारी अपनी जान पर खेलकर लोगों की सेवा में लगे हुए हैं. हमें ऐसे लोगों का हौसला बढ़ाना चाहिए.

झज्जर: प्रदेश सरकार के निर्देश के बाद प्रदेशभर की मंडी में बुधवार से सरसों की फसल बिक्री शुरू कर दी गई है. किसान अपनी फसल को बेचने के लिए मंडी पहुंच रहे हैं. वहीं मंडी में शुरू हुई सरसों की खरीद का जायजा लेने बीजेपी किसान मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी धनखड़ झज्जर की अनाज मंडी पहुंचे. यहां उन्होंने फसल लेकर आए किसानों को सैनिटाईजर और मास्क वितरित किए. साथ ही किसानों से सोशल डिस्टेंसिंग रखने की अपील की.

प्रदेश सरकार में कृषि मंत्री रह चुके धनखड़ ने किसानों से आग्रह करते हुए कहा कि वो नगद लेन-देन से बचे और डिजिटल भुगतान पर ही अपना विश्वास रखे. उनका कहना था कि हरियाणा सरकार भी उनकी फसलों का भुगतान नगद दिए जाने की बजाय डिजिटल से ही करने वाली है.

झज्जर: बीजेपी नेता ओपी धनखड़ ने लिया अनाज मंडी जायजा

उन्होंने किसानों को आगाह करते हुए कहा कि मंडी में अपनी फसल लेकर आने वाले किसान को नगद लेन-देन से बचना चाहिए. क्योकि नोटों पर भी वायरस का खतरा बना रहता है. इसलिए किसोनों को हर हाल में नगद लेन-देन करने से बचना होगा.

इस दौरान धनखड़ ने मंडी में आए किसानों से कोरोना बचाव के टिप्स भी दिए. प्रदेश सरकार में कृषि मंत्री रह चुके धनखड़ ने किसानों कहा कि जिस तराह देश की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वायरस को रोकने लिए कदम उठा रहें हैं. वो काफी कारगर है.

ये भी पढ़ेंः- एशिया की सबसे बड़ी होलसेल कपड़ा मार्केट पर आर्थिक संकट! व्यापारियों की बढ़ी परेशानी

धनखड़ ने कहा कि प्रदेश में कोरोना ने कहर बरपाया हुआ है. कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़ो में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. वहीं प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 180 पार कर चुकी है. वहीं कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग,सफाई कर्मचारी अपनी जान पर खेलकर लोगों की सेवा में लगे हुए हैं. हमें ऐसे लोगों का हौसला बढ़ाना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.