ETV Bharat / state

बहादुरगढ़: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, कई वारदातों में शामिल 3 आरोपी गिरफ्तार - नाहरा-नाहरी रोड बहादुरगढ़

बहादुरगढ़ पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी है. पुलिस ने कई वारदातों को अंजाम देने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की गिरफ्तारी से व्यापारी से 5 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के लिए फायरिंग करने की वारदात का खुलासा हुआ.

bahadurgarh police arrested three criminals
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
author img

By

Published : Jan 6, 2020, 11:37 AM IST

झज्जर: बहादुरगढ़ पुलिस ने शहर में आतंक मचाने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. तीनों पर आरोप है कि इन लोगों ने लगातार तीन दिन में लूट, हत्या के प्रयास, सरेआम गोली चलाने और रंगदारी मांगने जैसी चार वारदातों को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए थे. बहादुरगढ़ शहर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

कई वारदातों को दिया अंजाम

आरोपियों ने दो जनवरी को बहादुरगढ़ के नाहरा-नाहरी रोड पर स्थित ओढ़नी साड़ी सेंटर के मालिक से 5 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की थी और साड़ी सेंटर के मालिक ने जब इन बदमाशों के फोन उठाने बंद कर दिया तो बदमाशों ने साड़ी सेंटर पर जाकर फायरिंग भी की थी. उसी दिन शाम के समय बदमाशों ने फैक्ट्री से घर जा रहे युवक से उसका पर्स और मोबाइल छीन लिया था. साथ ही विरोध करने पर उसे भी गोली मार दी थी. जिसका इलाज शहर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

कई वारदातों को अंजाम देने वाले 3 गिरफ्तार, देखें वीडियो

इतना ही नहीं आरोपियों पर हथियारों के बल पर एक मोटरसाइकिल और मोबाइल लूटने के एक और वारदात को भी अंजाम देने का आरोप है. तीनों आरोपियों की पहचान बहादुरगढ़ के लाइनपार निवासी सौरभ, रितिक और विक्का के रूप में हुई है. तीनों आरोपी इससे पहले भी अपराधिक गतिविधियां में शामिल रहे हैं.

कई संगीन वारदातों के खुलासे की उम्मीद

आरोपियों को पुलिस आज कोर्ट में पेश करेगी और अदालत में इनके रिमांड की अपील की जाएगी. रिमांड के दौरान पूछताछ में आरोपियों से और भी कई संगीन वारदातों का खुलासा होने की उम्मीद बनी हुई है. एक के बाद एक लगातार तीन दिन तक शहर में हुई वारदातों से लोगों में भय का माहौल बना हुआ था. आरोपियों के पकड़े जाने से बहादुरगढ़ के व्यापारी और आम लोग राहत की सांस ले रहे हैं.

ये भी पढ़ें- CAA नागरिकता देने का कानून है, कांग्रेस मुसलमानों को डरा रही है- कृष्णपाल गुर्जर

झज्जर: बहादुरगढ़ पुलिस ने शहर में आतंक मचाने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. तीनों पर आरोप है कि इन लोगों ने लगातार तीन दिन में लूट, हत्या के प्रयास, सरेआम गोली चलाने और रंगदारी मांगने जैसी चार वारदातों को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए थे. बहादुरगढ़ शहर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

कई वारदातों को दिया अंजाम

आरोपियों ने दो जनवरी को बहादुरगढ़ के नाहरा-नाहरी रोड पर स्थित ओढ़नी साड़ी सेंटर के मालिक से 5 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की थी और साड़ी सेंटर के मालिक ने जब इन बदमाशों के फोन उठाने बंद कर दिया तो बदमाशों ने साड़ी सेंटर पर जाकर फायरिंग भी की थी. उसी दिन शाम के समय बदमाशों ने फैक्ट्री से घर जा रहे युवक से उसका पर्स और मोबाइल छीन लिया था. साथ ही विरोध करने पर उसे भी गोली मार दी थी. जिसका इलाज शहर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

कई वारदातों को अंजाम देने वाले 3 गिरफ्तार, देखें वीडियो

इतना ही नहीं आरोपियों पर हथियारों के बल पर एक मोटरसाइकिल और मोबाइल लूटने के एक और वारदात को भी अंजाम देने का आरोप है. तीनों आरोपियों की पहचान बहादुरगढ़ के लाइनपार निवासी सौरभ, रितिक और विक्का के रूप में हुई है. तीनों आरोपी इससे पहले भी अपराधिक गतिविधियां में शामिल रहे हैं.

कई संगीन वारदातों के खुलासे की उम्मीद

आरोपियों को पुलिस आज कोर्ट में पेश करेगी और अदालत में इनके रिमांड की अपील की जाएगी. रिमांड के दौरान पूछताछ में आरोपियों से और भी कई संगीन वारदातों का खुलासा होने की उम्मीद बनी हुई है. एक के बाद एक लगातार तीन दिन तक शहर में हुई वारदातों से लोगों में भय का माहौल बना हुआ था. आरोपियों के पकड़े जाने से बहादुरगढ़ के व्यापारी और आम लोग राहत की सांस ले रहे हैं.

ये भी पढ़ें- CAA नागरिकता देने का कानून है, कांग्रेस मुसलमानों को डरा रही है- कृष्णपाल गुर्जर

Intro:बहादुरगढ़ पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी।
कई वारदातों को अंजाम देने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार।
व्यापारी से 5 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के लिए फ़ायरिंग करने की वारदात का हुआ खुलासा।
गुरुवार को नाहरा नाहरी रोड़ पर स्थित ओढ़नी साड़ी सेंटर पर की थी फायरिंग।
पर्स और मोबाइल छीनने के लिए भी इन्ही आरोपियों ने एक व्यक्ति को मारी थी गोली।
हथियारों के बल पर टीकरी बार्डर से मोबाइल छीनने और एक मोटरसाइकिल छीनने का भी आरोप।
आरोपियों ने लगातार 3 दिन में दिया 4 वारदातों को अंजाम।
आरोपियों की पहचान बहादुरगढ़ के लाइनपार निवासी सौरभ, रितिक, विक्का के रूप में हुई।
आरोपियों को आज कोर्ट में पेश करेगी पुलिस।
पूछताछ में और भी कई बड़ी वारदातों का हो सकता है खुलासा।Body:बहादुरगढ़ पुलिस ने शहर में आतंक मचाने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। तीनों बदमाशों ने लगातार तीन दिन में लूट, हत्या के प्रयास, सरे आम गोली चलाने और रंगदारी मांगने जैसी चार वारदातों को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए थे। बहादुरगढ़ शहर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने दो जनवरी को बहादुरगढ़ के नाहरा-नाहरी रोड पर स्थित ओढ़नी साड़ी सेंटर के मालिक से 5 लाख रुपए की रंगदारी की मांग की थी और साड़ी सेंटर के मालिक ने जब इन बदमाशों के फोन उठाने बंद कर दिया तो बदमाशों ने साड़ी सेंटर पर जाकर फायरिंग भी की थी। उसी दिन शाम के समय बदमाशों ने फैक्ट्री से घर जा रहे युवक से उसका पर्स और मोबाइल छीन लिया था। साथ ही विरोध करने पर उसे भी गोली मार दी थी। जिसकी हालत अब भी शहर के ब्रह्म शक्ति संजीवनी अस्पताल में गंभीर बनी हुई है। इतना ही नहीं आरोपियों पर हथियारों के बल पर एक मोटरसाइकिल और मोबाइल लूटने की एक अन्य वारदात करने का भी आरोप है। तीनों आरोपियों की पहचान बहादुरगढ़ के लाइनपार निवासी सौरभ, रितिक और विक्का के रूप में हुई है। तीनों आरोपी इससे पहले भी अपराधिक गतिविधियां में शामिल रहे हैं। आरोपियों को पुलिस आज कोर्ट में पेश करेगी और अदालत में इनके रिमांड की अपील की जाएगी। रिमांड के दौरान पूछताछ में आरोपियों से और भी कई संगीन वारदातों का खुलासा होने की उम्मीद बनी हुई है। एक साथ लगातार तीन दिन तक शहर में हो रही वारदातों से लोगों में भय का माहौल बना हुआ था। आरोपियों के पकड़े जाने से बहादुरगढ़ के व्यापारी और आम लोग राहत की सांस ले रहे हैं।
बाइट:- डीएसपी अजायब सिंह।
प्रदीप धनखड़
बहादुरगढ़।Conclusion:आरोपियों ने दो जनवरी को बहादुरगढ़ के नाहरा-नाहरी रोड पर स्थित ओढ़नी साड़ी सेंटर के मालिक से 5 लाख रुपए की रंगदारी की मांग की थी और साड़ी सेंटर के मालिक ने जब इन बदमाशों के फोन उठाने बंद कर दिया तो बदमाशों ने साड़ी सेंटर पर जाकर फायरिंग भी की थी। उसी दिन शाम के समय बदमाशों ने फैक्ट्री से घर जा रहे युवक से उसका पर्स और मोबाइल छीन लिया था। साथ ही विरोध करने पर उसे भी गोली मार दी थी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.