झज्जर: बहादुरगढ़ क्राइम ब्रांच की टीम ने बालौर बाईपास पास से अवैध हथियार के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया है जो अपराधियों को हथियार उपलब्ध करवाता था. पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए बदमाश ने कई वारदातों के बारे में खुलासे किए है.
पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान रवि उर्फ जैला के रूप में हुई है जिसने पूछताछ के दौरान खुलासा किया है की उसने उन बदमाशों को हथियार उपलब्ध कराए थे जिनके साथ 12 अगस्त को मुरथल में पुलिस की मुठभेड़ हुई थी. पुलिस ने बताया कि रवि उर्फ जैला ने वर्ष 2015 में एक व्यक्ति की हत्या भी की थी जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया था लेकिन वर्ष 2017 में आरोपी जमानत पर बाहर आया और अभी तक पुलिस छिपता घूम रहा था.
पुलिस ने बताया की जमानत पर आने के बाद आरोपी रवि कोर्ट की तारीख पर भी नहीं गया और कोर्ट में हाजिरी लगवाने के लिए अपने दोस्त की मदद से फर्जी दस्तखत भी करवाता रहा था.
डीएसपी क्राइम सुरेंद्र श्योराण ने बताया कि आरोपी से सघन पूछताछ जारी है और उसमें कई अहम मामलों में खुलासे भी हो सकते हैं. उन्होंने बताया कि रवि उर्फ जैला की गिरफ्तारी से उन अपराधियों तक भी पहुंचा जा सकता है जिन्हें ये हथियार उपलब्ध करवाता था.
ये भी पढ़िए: फतेहाबाद में गुंडागर्दी का लाइव वीडियो, सरेबाजार युवक को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा