झज्जर: रोहतक रेंज के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक संदीप खिरवार झज्जर पहुंचे. यहां उन्होंने पुलिस लाइन और महिला पुलिस थाने का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ आईजी अशोक कुमार और डीएसपी हेडक्वार्टर राहुल देव शर्मा भी मौजूद रहे. बाद में एडीजीपी खिरवार ने लघु सचिवालय में पुलिस अधिकारियों की बैठक भी ली और उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए.
महिला थाने के निरीक्षण करते हुए खिरवार ने कहा कि निरीक्षण के दौरान कुछ खामियां मिली हैं, जिन्हें दूर करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने इस दौरान कोरोना काल में झज्जर जिला पुलिस की ओर से किए गए काम पर संतोष व्यक्त करते हुए जिला पुलिस की पीठ भी थपथपाई.
ये भी पढ़िए: 'ठेकेदारों पर खनन विभाग के 500 करोड़ बकाया, नहीं चुकाने पर प्रॉपर्टी होगी अटैच'
मीडिया से मुखातिब होते हुए एडीजीपी ने कहा कि वो मानते हैं कि कोरोना काल में अपराधिक ग्राफ बढ़ा है, लेकिन ये भी सच्चाई है कि पुलिस ने इस अपराधिक ग्राफ पर शिकंजा कसने के लिए प्रयास किया है. कुछ अपराधियों को ट्रेस कर लिया गया है, जबकि बचे अपराधियों को ट्रेस किया जा रहा है.