झज्जर: नशीले पदार्थों के अवैध धंधे की रोकथाम के लिए हरियाणा पुलिस ने अभियान तेज कर दिया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चरस के साथ एक आरोपी को काबू करने में सफलता हासिल की है. गिरफ्तार किए गए आरोपी को पुलिस ने अदालत में पेश किया जहां अदालत ने उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. चरस की कीमत मार्केट में करीब ढाई लाख बताई जा रही है.
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस की टीम शहर के बाईपास एरिया में तैनात थी, तभी गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति चरस की बड़ी खेप लेकर शहर पहुंच रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को काबू कर लिया.
मामले के बारे में बताते हुए सीआईए प्रभारी सोमबीर कुमार ने बताया कि सीआईए झज्जर की एक टीम झज्जर शहर के बाईपास एरिया में तैनात थी. सीआईए में तैनात सहायक उपनिरीक्षक बलजीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम मुस्तैदी से तैनात थी. पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को काबू किया गया. पकड़े गए व्यक्ति के पास नशीला पदार्थ चरस होने के संदेह पर नायब तहसीलदार महोदय झज्जर को सूचित किया गया.
इसे भी पढ़ें: फतेहाबाद पुलिस के हत्थे चढ़ा नशा तस्कर, 50 हजार रुपये की हेरोइन बरामद
मौका पर पहुंचे नायब तहसीलदार के समक्ष नियमानुसार कार्रवाई करते हुए आरोपी की तलाशी ली गई. तो उस के कब्जे से नशीला पदार्थ चरस बरामद हुई. पकड़े गए आरोपी के कब्जे से बरामद चरस का वजन किया गया तो दो किलो 58 ग्राम पाया गया. चरस के साथ पकड़े गए उपरोक्त आरोपी के खिलाफ नशीले पदार्थ अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना शहर झज्जर में मामला दर्ज किया गया.