झज्जरः इनेलो नेता अभय चौटाला भले ही अब नेता प्रतिपक्ष नहीं है लेकिन विधानसभा सत्र के लिए उन्होंने बीजेपी को आड़े हाथों लेने के लिए पूरी तैयारी कर ली है. मतलब सरकार के आखिरी सत्र में भी एसवाईएल का मुद्दा गरम रहेगा. अभय ने कहा कि सत्र के दौरान इनेलो एक तारीख तय कर सरकार को उस तारीख तक एसवाईएल पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला लागू करने को कहेगी. उन्होंने कहा कि अगर उस तारीख तक फैसला लागू नहीं हुआ तो पहले हुए आंदोलन से भी बड़ा आंदोलन किया जायेगा.
ओपी धनखड़ पर साधा निशाना
वहीं इनेलो नेता ने मेरी फसल मेरा ब्यौरा के मुद्दे को भी सत्र के दौरान उठाने की बात कही है. अभय ने कृषि मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ पर भी निशाना साधा. भाषा की मर्यादा लांघते हुए अभय चौटाला ने कहा कि वो सत्र के दौरान कृषि मंत्री से पूछेंगे कि 'तेरे त एक भी खूड नहीं है , तू तो गांव से निकाला हुआ है, तैने के बेरा खेती का'. उन्होने कहा कि अब तो ये सरकार जमीन का ब्यौरा मांग रही है लेकिन आगे ये किसान से उसके एक-एक पशु का ब्यौरा भी मांगेगी.
जेपी नड्डा पर अभय का तंज
बीजेपी के 75 प्लस के नारे को साकार करने के लिए हरियाणा दौरे पर आए बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा पर भी अभय ने तंज कस दिया. उन्होंने कहा कि नड्डा आए या लड्डा आए आने वाले विधानसभा चुनावों में हरियाणा से बीजेपी को जाना होगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी 75 प्लस की बात कर रही है लेकिन 5 सीट भी नहीं आएगी.