ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव पास आते ही इनेलो को फिर याद आई SYL!

2 अगस्त से हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र में शुरू होने जा रहा है. ऐसे में पूर्व नेता प्रतिपक्ष अभय चौटाला ने बीजेपी को घेरने की तैयारी कर ली है.

author img

By

Published : Jul 28, 2019, 9:53 PM IST

इनेलो नेता अभय चौटाला

झज्जरः इनेलो नेता अभय चौटाला भले ही अब नेता प्रतिपक्ष नहीं है लेकिन विधानसभा सत्र के लिए उन्होंने बीजेपी को आड़े हाथों लेने के लिए पूरी तैयारी कर ली है. मतलब सरकार के आखिरी सत्र में भी एसवाईएल का मुद्दा गरम रहेगा. अभय ने कहा कि सत्र के दौरान इनेलो एक तारीख तय कर सरकार को उस तारीख तक एसवाईएल पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला लागू करने को कहेगी. उन्होंने कहा कि अगर उस तारीख तक फैसला लागू नहीं हुआ तो पहले हुए आंदोलन से भी बड़ा आंदोलन किया जायेगा.

क्लिक कर सुनें अभय चौटाला का बयान

ओपी धनखड़ पर साधा निशाना
वहीं इनेलो नेता ने मेरी फसल मेरा ब्यौरा के मुद्दे को भी सत्र के दौरान उठाने की बात कही है. अभय ने कृषि मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ पर भी निशाना साधा. भाषा की मर्यादा लांघते हुए अभय चौटाला ने कहा कि वो सत्र के दौरान कृषि मंत्री से पूछेंगे कि 'तेरे त एक भी खूड नहीं है , तू तो गांव से निकाला हुआ है, तैने के बेरा खेती का'. उन्होने कहा कि अब तो ये सरकार जमीन का ब्यौरा मांग रही है लेकिन आगे ये किसान से उसके एक-एक पशु का ब्यौरा भी मांगेगी.

जेपी नड्डा पर अभय का तंज
बीजेपी के 75 प्लस के नारे को साकार करने के लिए हरियाणा दौरे पर आए बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा पर भी अभय ने तंज कस दिया. उन्होंने कहा कि नड्डा आए या लड्डा आए आने वाले विधानसभा चुनावों में हरियाणा से बीजेपी को जाना होगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी 75 प्लस की बात कर रही है लेकिन 5 सीट भी नहीं आएगी.

झज्जरः इनेलो नेता अभय चौटाला भले ही अब नेता प्रतिपक्ष नहीं है लेकिन विधानसभा सत्र के लिए उन्होंने बीजेपी को आड़े हाथों लेने के लिए पूरी तैयारी कर ली है. मतलब सरकार के आखिरी सत्र में भी एसवाईएल का मुद्दा गरम रहेगा. अभय ने कहा कि सत्र के दौरान इनेलो एक तारीख तय कर सरकार को उस तारीख तक एसवाईएल पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला लागू करने को कहेगी. उन्होंने कहा कि अगर उस तारीख तक फैसला लागू नहीं हुआ तो पहले हुए आंदोलन से भी बड़ा आंदोलन किया जायेगा.

क्लिक कर सुनें अभय चौटाला का बयान

ओपी धनखड़ पर साधा निशाना
वहीं इनेलो नेता ने मेरी फसल मेरा ब्यौरा के मुद्दे को भी सत्र के दौरान उठाने की बात कही है. अभय ने कृषि मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ पर भी निशाना साधा. भाषा की मर्यादा लांघते हुए अभय चौटाला ने कहा कि वो सत्र के दौरान कृषि मंत्री से पूछेंगे कि 'तेरे त एक भी खूड नहीं है , तू तो गांव से निकाला हुआ है, तैने के बेरा खेती का'. उन्होने कहा कि अब तो ये सरकार जमीन का ब्यौरा मांग रही है लेकिन आगे ये किसान से उसके एक-एक पशु का ब्यौरा भी मांगेगी.

जेपी नड्डा पर अभय का तंज
बीजेपी के 75 प्लस के नारे को साकार करने के लिए हरियाणा दौरे पर आए बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा पर भी अभय ने तंज कस दिया. उन्होंने कहा कि नड्डा आए या लड्डा आए आने वाले विधानसभा चुनावों में हरियाणा से बीजेपी को जाना होगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी 75 प्लस की बात कर रही है लेकिन 5 सीट भी नहीं आएगी.

Intro:विधानसभा सत्र में फिर गूंजेगा एसवाईएल और किसानों का मुद्दा।
इंडियन नेशनल लोकदल के प्रधान महासचिव अभय चौटाला एसवाईएल पर सरकार को देंगे अल्टीमेटम।
सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लागू कराने को सत्र के दौरान एक निश्चित तारीख सरकार को देगी इनैलो,
निश्चित तारीख तक एसवाईएल पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला नही किया लागू तो होगा पहले से बड़ा आंदोलन।
मेरी फसल मेरा ब्यौरा का मुद्दा भी उठेगा विधानसभा सत्र में।
अभय ने धनखड पर कसा तंज, कहा तेरे त खूड नही, तू तो गांव से निकाला हुआ, तैने के पता खेती करने का।
बहादुरगढ में इनेलो की चुंदड़ी चौपाल में आये थे अभय चौटाला।
भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे पर भी बोले अभय चौटाला।
कहा नड्डा आये या लड्ढा हरियाणा से भाजपा की सरकार को जान होगा।
अभय ने कहा भाजपा 75 पार नही 5 सीट भी नही कर पायेगी पार।
अभय चौटाला ने विधानसभा चुनाव में 33 प्रतिशत टिकट महिलाओं को देने की कही बात।
अभय ने बताया 20 अगस्त तक 90 सीटो पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठकों का दौर करेंगे पूरा।
हर विधानसभा पर कार्यकर्ताओं द्वारा सुझाए गए नामो में से ही देंगे विधानसभा की टिकट।Body:2 अगस्त से शुरू हो रहे हरियाणा विधानसभा के आखिरी सत्र में एक बार फिर से एसवाईएल और किसानों का मुद्धा गरम रहने वाला है। इंडियन नेषनल लोकदल के प्रधान महासचिव और विधायक अभय चौटाला ने खुद बहादुरगढ़ में ये बात कही है। अभय ने कहा कि सत्र के दौरान इनेलो एक तारीख तय कर सरकार को उस तारीख तक एसवाईएल पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला लागू करने को कहेगी। लेकिन अगर फैसला लागू नही हुआ तो पहले हुये आन्दोलन से भी बड़ा आन्दोलन किया जायेगा। अभय ने मेरी फसल मेरा ब्यौरा का मुद्धा भी सत्र के दौरान उठाने की बात कही। अभय ने कृशि मंत्री ओमप्रकाष धनखड़ के लिये तू तड़ाक भी भाशा में कहा कि विधानसभा में पूछूंगा कि तेरे त खूड नही, तू गांव से निकाला हुआ, तैने के बेरा खेती करण का। यही जेपी नड्डा के दौरे पर टिप्पणी करते हुये कहा कि नड्डा आये या लड्डा आये विधानसभा चुनावों में हरियाणा से भाजपा का जाना निश्चित है।

हरियाणा के किसानों की जीवन रेखा कही जाने वाली एसवाईएल को लेकर प्रदेश में सैंकड़ों आन्दोलन हुये हैं। इंडियन नेशनल लोकदल ने तो एसवाईएल को मुख्य मुद्धा भी बना रखा है। विधानसभा चुनावों से पहले एक बार फिर इनेलो एसवाईएल के मुद्धे पर सरकार से दो दो हाथ करने को तैयार हो गई है। सरकार के आखिरी सत्र में भी एसवाईएल का मुद्धा गरम रहेगा। अभय चौटाला ने कहा कि सत्र के दौरान ही इनेलो एक तारीख तय कर सरकार को बतायेगी कि इस तारीख तक सुप्रीम कोर्ट का फैसला लागू करो। अगर फैसला लागू नही हुआ तो पहले से भी बड़ा आन्दोलन होगा और वो आन्दोलन तब तक खत्म नही होगा जब तक सुप्रीम कोर्ट का फैसला लागू नही हो जाता।
बाईट अभय चौटाला।

एसवाईएल निर्माण के लिये सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब , हरियाणा और केन्द्र सरकार को 3 सितम्बर तक फैसला लागू करने के निर्देष दे रखे हैं। अभय चौटाला ने मेरी फसल मेरा ब्यौरा लागू करने पर कृशि मंत्री ओमप्रकाष धनखड़ की भी जमकर खिंचाई की। भाशा की मर्यादा लांघते हुये उन्होनंे कहा कि वो सत्र के दौरान पूछेंगे कि तेरे त एक भी खूड नही है , तू तो गांव से निकाला हुआ है , तैने के बेरा खेती के हो है।उन्होनंे कहा कि अब तो ये सरकार जमीन को ब्यौरा मांग रही है लेकिन आगे ये किसान से उसके एक एक पषु का ब्यौरा भी मांगेगे।
बाईट अभय चौटाला।

अभय चौटाला बहादुरगढ़ में इनेलो की चुंदड़ी चौपाल में शामिल होने आये थे। यहां महिलाओं की भीड़ देखकर अभय काफी उत्साहित भी दिखाई दिये। भाजपा के 75 प्लस के नारे को साकार करने के लिये रोहतक प्रवास पर आये राश्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा पर भी अभय ने तंज कस दिया है। उन्होनंे कहा कि नड्डा आये या लड्डा आये ,आने वाले विधानसभा चुनावों में हरियाणा से भाजपा को जाना होगा। और 75 प्लस की बात करने वालों की 5 सीट भी नही आयेंगी।
बाईट अभय चौटाला।

विधानसभा चुनावों की अपनी तैयारियों का जिक्र करते हुये अभय ने कहा कि हर विधानसभा में कार्यकर्ताओं के साथ बैठकों का दौर जारी है। 20 अगस्त तक 90 विधानसभाओं का दौरा पूरा हो जायेगा। इसी तरह से इनेलो युवा टीम भी गांव गांव और षहर षहर जा रही है। अभय ने कहा कि इस बार विधानसभा के कार्यकर्ता ही टिकट के लिये पैनल तैयार करेंगे और उन्ही में से विधानसभा की टिकट दी जायेगी। अभय ने कहा कि इनेलो विधानसभा चुनावों में 33 प्रतिषत टिकट महिलाओं को देगी।
बाईट अभय चौटाला।

अभय चौटाला ने कहा कि जो नेता उनकी पार्टी छोड़कर गये हैं उन्हे कहीं टिकट नही मिलने वाली और उनके पास पछताने के अलावा कुछ भी नही होगा। इस दौरान पूर्व विधायक एसोसिएषन के अध्यक्ष नफे सिंह राठी भी उनके साथ मौजूद रहे।
प्रदीप धनखड़
बहादुरगढ़।Conclusion:2 अगस्त से शुरू हो रहे हरियाणा विधानसभा के आखिरी सत्र में एक बार फिर से एसवाईएल और किसानों का मुद्धा गरम रहने वाला है। इंडियन नेषनल लोकदल के प्रधान महासचिव और विधायक अभय चौटाला ने खुद बहादुरगढ़ में ये बात कही है। अभय ने कहा कि सत्र के दौरान इनेलो एक तारीख तय कर सरकार को उस तारीख तक एसवाईएल पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला लागू करने को कहेगी। लेकिन अगर फैसला लागू नही हुआ तो पहले हुये आन्दोलन से भी बड़ा आन्दोलन किया जायेगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.