ETV Bharat / state

झज्जर से सामने आए 9 नए कोरोना पॉजिटिव केस, दिल्ली और सब्जी मंडी से जुड़ी ट्रेवल हिस्ट्री

author img

By

Published : May 11, 2020, 1:36 PM IST

सोमवार सुबह झज्जर से कोरोना के 9 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. 9 में से कुछ मरीजों की ट्रेवल हिस्ट्री दिल्ली से जुड़ी है.

9 new corona positive case found in jhajjar
झज्जर से सामने आए 9 कोरोना मरीज, दिल्ली और सब्जी मंडी से जुड़ी ट्रेवल हिस्ट्री

झज्जरः हरियाणा में लगातार कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. झज्जर जिले में भी कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. सोमवार को झज्जर से कोरोना के 9 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. कुछ मरीजों की ट्रेवल हिस्ट्री दिल्ली से जुड़ी बताई जा रही है.

झज्जर में पिछले 3 दिनों से कोरोना की कोई पॉजिटिव रिपोर्ट सामने नहीं आई थी, लेकिन सोमवार सुबह ही एक साथ कोरोना के 9 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जानकारी के मुताबिक सभी 9 मरीजों में से कुछ दिल्ली आजादपुर मंडी में काम करते थे तो कुछ वहां से सब्जियां लाने और ले जाने का काम करते थे.

झज्जर से सामने आए 9 कोरोना मरीज, दिल्ली और सब्जी मंडी से जुड़ी ट्रेवल हिस्ट्री

दिल्ली से जुड़ी ट्रेवल हिस्ट्री

झज्जर के सीएमओ आरएस पुनिया ने बताया कि झज्जर में कोरोना के 9 नए केस सामने आए हैं. इसके अलावा अभी भी 9 से 10 लोगों के सैंपल्स की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है. उन्होंने बताया कि सोमवार को जो नए मामले सामने आए हैं, उनमें 8 लोग बहादुरगढ़ के हैं. ये सभी वो लोग हैं जिनके परिवार में पहले से लोग कोरोना पॉजिटिव हैं और कुछ सब्जी मंडी से संबंध रखते हैं.

झज्जर बना कोरोना का नया हब

झज्जर में जिस तरह से लगातार कोरोना का आंकड़ा बढ़ रहा है. कहीं न कहीं प्रशासन के लिए ये चिंता का विषय बना हुआ है. सोमवार को सामने आए 9 नए मामलों के साथ ही झज्जर में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 83 पर पहुंच गया है. हालांकि इनमें से 11 लोग रिकवर भी हुए हैं, जिन्हें इलाज के बाद घर भेजा जा चुका है.

ये भी पढ़ेंः खतरे की घंटी: नल्हड़ मेडिकल कॉलेज का सफाई कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, OPD बंद

झज्जरः हरियाणा में लगातार कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. झज्जर जिले में भी कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. सोमवार को झज्जर से कोरोना के 9 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. कुछ मरीजों की ट्रेवल हिस्ट्री दिल्ली से जुड़ी बताई जा रही है.

झज्जर में पिछले 3 दिनों से कोरोना की कोई पॉजिटिव रिपोर्ट सामने नहीं आई थी, लेकिन सोमवार सुबह ही एक साथ कोरोना के 9 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जानकारी के मुताबिक सभी 9 मरीजों में से कुछ दिल्ली आजादपुर मंडी में काम करते थे तो कुछ वहां से सब्जियां लाने और ले जाने का काम करते थे.

झज्जर से सामने आए 9 कोरोना मरीज, दिल्ली और सब्जी मंडी से जुड़ी ट्रेवल हिस्ट्री

दिल्ली से जुड़ी ट्रेवल हिस्ट्री

झज्जर के सीएमओ आरएस पुनिया ने बताया कि झज्जर में कोरोना के 9 नए केस सामने आए हैं. इसके अलावा अभी भी 9 से 10 लोगों के सैंपल्स की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है. उन्होंने बताया कि सोमवार को जो नए मामले सामने आए हैं, उनमें 8 लोग बहादुरगढ़ के हैं. ये सभी वो लोग हैं जिनके परिवार में पहले से लोग कोरोना पॉजिटिव हैं और कुछ सब्जी मंडी से संबंध रखते हैं.

झज्जर बना कोरोना का नया हब

झज्जर में जिस तरह से लगातार कोरोना का आंकड़ा बढ़ रहा है. कहीं न कहीं प्रशासन के लिए ये चिंता का विषय बना हुआ है. सोमवार को सामने आए 9 नए मामलों के साथ ही झज्जर में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 83 पर पहुंच गया है. हालांकि इनमें से 11 लोग रिकवर भी हुए हैं, जिन्हें इलाज के बाद घर भेजा जा चुका है.

ये भी पढ़ेंः खतरे की घंटी: नल्हड़ मेडिकल कॉलेज का सफाई कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, OPD बंद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.