ETV Bharat / state

झज्जर जल्द हो सकता है कोरोना मुक्त, तेजी से रिकवर हो रहे हैं मरीज - झज्जर कोरोना मरीज हुए ठीक

कोरोना महामारी को लेकर झज्जर से अच्छी खबर सामने आ रही है. यहां पाए गए 92 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से अब तक 86 लोग कोरोना को मात देकर अपने घर चले गए हैं. जिले में अब कुल छह एक्टिव केस बचे हैं.

jhajjar
jhajjar corona
author img

By

Published : May 22, 2020, 9:17 AM IST

झज्जर: कोरोना को लेकर पिछले कई दिनों से अलर्ट पर रहे झज्जर जिले से सुखद समाचार मिल रहा है. जल्द ही झज्जर जिला कोरोना मुक्त हो सकता है और इसकी शुरुआत होनी भी शुरू हो गई है. झज्जर में कोरोना संक्रमित लोग काफी तेजी से रिकवर हो रहे हैं और जिले में अब केवल छह कोरोना एक्टिव केस बाकी हैं.

झज्जर जल्द हो सकता है कोरोना मुक्त

प्रदेश में कोरोना महामारी के दस्तक देने के बाद काफी दिनों तक झज्जर जिला कोरोना के प्रकोप से बचा रहा था, लेकिन फिर झज्जर को भी कोरोना ने अपनी आगोश में ले लिया. झज्जर लगातार कोरोना से जूझ रहा था, लेकिन गुरुवार शाम को झज्जर से बेहद अच्छी खबर मिली. अब झज्जर जिला कोरोना मुक्त होने की तरफ अग्रसर है क्योंकि जिले में पिछले 20 से 25 दिनों में मिले 92 कोरोना पॉजिटिव केसों में से अब तक 86 लोग कोरोना को मात देकर अपने घर चले गए हैं.

ये भी पढ़ें- झज्जर: एनसीआर माइनर में नहाने उतरे तीन सिविल इंजीनियरों की मौत

जिला उपायुक्त जितेंद्र कुमार ने बताया कि झज्जर जिले में रिकवरी दर काफी बढ़ रहा है, लगातार जिले के कोरोना संक्रमित लोग कोरोना को मात देकर अपने घर लौटे हैं. गुरुवार को आई सैंपल रिपोर्ट के मुताबिक जिले में 92 केस में से 86 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं और अब केवल छह लोग ही जिले में सक्रिय बचे हैं जिनका इलाज चल रहा है. उम्मीद है कि जल्द ही ये सब लोग भी स्वस्थ होकर अपने घर पहुंचेगे.

उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग और जिलावासियों को दिया श्रेय

जिला उपायुक्त ने इसका श्रेय स्वास्थ्य विभाग को देते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने बिना देरी किये हर सस्पेक्टेड कॉलोनियों के सभी लोगों के सैंपल लिये. उपायुक्त ने जिले की जनता का भी आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिले के लोगों की जागरूकता भी कोरोना से उभरने में अहम कारण रही. जिले के लोगों ने प्रशासन का साथ निभाया है. उम्मीद है कि आगे भी लोग इस वैश्विक महामारी को उखाड़ फेंकने में अपनी अहम भूमिका अदा करते रहेंगे.

बता दें कि, पिछले 20 दिनों में झज्जर जिले में कोरोना संक्रमित मामले लगातार बढ़ रहे थे जिनका आंकड़ा 92 पर पहुंच चुका था, लेकिन अब दिन प्रतिदिन कोरोना संक्रमित मामलों में सुधार हो रहा है. पिछले कुछ दिनों से जिले में कोरोना के कोई नए मामले सामने नहीं आये हैं और अब जिले में कोरोना के केवल 6 मरीज ही बाकी हैं.

ये भी पढ़ें- झज्जर: लॉकडाउन के दौरान खिलाड़ियों को राहत, 31 मई से खुलेंगे स्पोर्ट्स कैंपस

झज्जर: कोरोना को लेकर पिछले कई दिनों से अलर्ट पर रहे झज्जर जिले से सुखद समाचार मिल रहा है. जल्द ही झज्जर जिला कोरोना मुक्त हो सकता है और इसकी शुरुआत होनी भी शुरू हो गई है. झज्जर में कोरोना संक्रमित लोग काफी तेजी से रिकवर हो रहे हैं और जिले में अब केवल छह कोरोना एक्टिव केस बाकी हैं.

झज्जर जल्द हो सकता है कोरोना मुक्त

प्रदेश में कोरोना महामारी के दस्तक देने के बाद काफी दिनों तक झज्जर जिला कोरोना के प्रकोप से बचा रहा था, लेकिन फिर झज्जर को भी कोरोना ने अपनी आगोश में ले लिया. झज्जर लगातार कोरोना से जूझ रहा था, लेकिन गुरुवार शाम को झज्जर से बेहद अच्छी खबर मिली. अब झज्जर जिला कोरोना मुक्त होने की तरफ अग्रसर है क्योंकि जिले में पिछले 20 से 25 दिनों में मिले 92 कोरोना पॉजिटिव केसों में से अब तक 86 लोग कोरोना को मात देकर अपने घर चले गए हैं.

ये भी पढ़ें- झज्जर: एनसीआर माइनर में नहाने उतरे तीन सिविल इंजीनियरों की मौत

जिला उपायुक्त जितेंद्र कुमार ने बताया कि झज्जर जिले में रिकवरी दर काफी बढ़ रहा है, लगातार जिले के कोरोना संक्रमित लोग कोरोना को मात देकर अपने घर लौटे हैं. गुरुवार को आई सैंपल रिपोर्ट के मुताबिक जिले में 92 केस में से 86 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं और अब केवल छह लोग ही जिले में सक्रिय बचे हैं जिनका इलाज चल रहा है. उम्मीद है कि जल्द ही ये सब लोग भी स्वस्थ होकर अपने घर पहुंचेगे.

उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग और जिलावासियों को दिया श्रेय

जिला उपायुक्त ने इसका श्रेय स्वास्थ्य विभाग को देते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने बिना देरी किये हर सस्पेक्टेड कॉलोनियों के सभी लोगों के सैंपल लिये. उपायुक्त ने जिले की जनता का भी आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिले के लोगों की जागरूकता भी कोरोना से उभरने में अहम कारण रही. जिले के लोगों ने प्रशासन का साथ निभाया है. उम्मीद है कि आगे भी लोग इस वैश्विक महामारी को उखाड़ फेंकने में अपनी अहम भूमिका अदा करते रहेंगे.

बता दें कि, पिछले 20 दिनों में झज्जर जिले में कोरोना संक्रमित मामले लगातार बढ़ रहे थे जिनका आंकड़ा 92 पर पहुंच चुका था, लेकिन अब दिन प्रतिदिन कोरोना संक्रमित मामलों में सुधार हो रहा है. पिछले कुछ दिनों से जिले में कोरोना के कोई नए मामले सामने नहीं आये हैं और अब जिले में कोरोना के केवल 6 मरीज ही बाकी हैं.

ये भी पढ़ें- झज्जर: लॉकडाउन के दौरान खिलाड़ियों को राहत, 31 मई से खुलेंगे स्पोर्ट्स कैंपस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.