झज्जर: प्रवासी मजदूरों को हरियाणा रोडवेज की आधा दर्जन बसों में बैठाकर शनिवार को उत्तर प्रदेश के लिए रवाना किया गया. 8 बसों से करीब 279 मजदूरों भेजा गया. बस में बैठने से पहले सभी मजदूरों की थर्मल स्क्रीनिंग कराई गई. प्रशासन ने मजदूरों को कोरोना के प्रति जागरूक किया और उन्हें सोशन डिस्टेंस के बारे में बताया.
इस दौरान मजदूरों ने कहा कि वो सरकार और प्रशासन का आभार प्रकट करते हैं. उन्होंने कहा कि वो खुश हैं कि उन्हें अपनो के पास जाने का मौका मिल रहा है. प्रवासी मजदूरों ने दोबारा से इस क्षेत्र में आने की बात कही है. वहीं प्रशासन ने भी प्रवासी मजदूरों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था की. साथ ही सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए बसों में बैठाकर रवाना किया.
आपको बता दें कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देश में लॉकडाउन लगाया गया है. लॉकडाउन के कारण प्रदेश में मजदूर फंसे हैं. जिन्हें प्रशासन उनके प्रदेश भेज रहा है.
ये भी पढ़ें- ईटीवी भारत की मददः चंडीगढ़ से यूपी के हरदोई भेजे गए 21 प्रवासी मजदूर