ETV Bharat / state

बारिश के बाद नींद से जागा मंडी प्रशासन, शुरू हुई गेंहू उठान की प्रक्रिया - हिसार फसल उठान प्रक्रिया शुरू

शुक्रवार को हुई बारिश के बाद मंडी प्रशासन नींद से जागा है और अब गेंहू उठान की प्रक्रिया ने तेजी पकड़ ली है. गेंहू उठान शुरू होने से आढ़तियों ने भी राहत की सांस ली है और मंडी में भी इससे गेहूं डालने की जगह कम नहीं पड़ेगी.

Hisar grain market Wheat lifting started
बारिश के बाद नींद से जागा मंडी प्रशासन, शुरू हुई गेंहू उठान की प्रक्रिया
author img

By

Published : Apr 18, 2021, 10:09 PM IST

हिसार: नारनौंद की अनाज मंडी में शुक्रवार को आई बारिश के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है. मार्केट कमेटी के अधिकारियों ने जल्द से जल्द खरीद एजेंसियों को गेहूं का उठान करने की बात कही है.

वहीं इससे पहले मंडी प्रशासन से आढ़ति कई दिनों से मांग कर रहे थे कि गेहूं का उठान सही तरीके से नहीं हो रहा है जिसके कारण अनाज मंडी में गेहूं डालने की जगह नहीं है. तो वहीं शुक्रवार को आई बारिश के बाद हजारों क्विंटल गेहूं भीग गया था जिसके कारण खरीद एजेंसियों को लगा कि आढ़ति उनकी उठान प्रक्रिया का विरोध करेंगे.

बारिश के बाद नींद से जागा मंडी प्रशासन, शुरू हुई गेंहू उठान की प्रक्रिया

ये भी पढ़ें: गेहूं से अटी पड़ी है पानीपत अनाज मंडी, नहीं हो रहा उठान

इसी को लेकर खरीद एजेंसी हैफेड और एफसीआई ने शनिवार और रविवार को तत्परता दिखाई और मंडी में रखी गेहूं की बोरियों का आधे से ज्यादा उठान कर दिया. खरीद एजेंसियों के इस कार्य से आढ़तियों ने राहत की सांस ली है, क्योंकि पिछले काफी समय से अनाज मंडी में गेहूं की आवक को देखते हुए वहां अनाज डालने के लिए जगह कम पड़ रही थी. इसी को लेकर आढ़ति बार-बार प्रशासन से उठान में तेजी लाने की मांग कर रहे थे.

हिसार: नारनौंद की अनाज मंडी में शुक्रवार को आई बारिश के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है. मार्केट कमेटी के अधिकारियों ने जल्द से जल्द खरीद एजेंसियों को गेहूं का उठान करने की बात कही है.

वहीं इससे पहले मंडी प्रशासन से आढ़ति कई दिनों से मांग कर रहे थे कि गेहूं का उठान सही तरीके से नहीं हो रहा है जिसके कारण अनाज मंडी में गेहूं डालने की जगह नहीं है. तो वहीं शुक्रवार को आई बारिश के बाद हजारों क्विंटल गेहूं भीग गया था जिसके कारण खरीद एजेंसियों को लगा कि आढ़ति उनकी उठान प्रक्रिया का विरोध करेंगे.

बारिश के बाद नींद से जागा मंडी प्रशासन, शुरू हुई गेंहू उठान की प्रक्रिया

ये भी पढ़ें: गेहूं से अटी पड़ी है पानीपत अनाज मंडी, नहीं हो रहा उठान

इसी को लेकर खरीद एजेंसी हैफेड और एफसीआई ने शनिवार और रविवार को तत्परता दिखाई और मंडी में रखी गेहूं की बोरियों का आधे से ज्यादा उठान कर दिया. खरीद एजेंसियों के इस कार्य से आढ़तियों ने राहत की सांस ली है, क्योंकि पिछले काफी समय से अनाज मंडी में गेहूं की आवक को देखते हुए वहां अनाज डालने के लिए जगह कम पड़ रही थी. इसी को लेकर आढ़ति बार-बार प्रशासन से उठान में तेजी लाने की मांग कर रहे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.