हिसार: हरियाणा में इस समय मौसम को लेकर पश्चिम विक्षोभ का प्रभाव दिख रहा (WEATHER FORECAST TODAY) है. मंगलवार को पूरे दिन बादल के चलते मौसम परिवर्तनशील रहा. वहीं 25 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से तेज हवाएं भी दिन भर धूल उड़ाती रही. रात होते ही ठंडी हवाओं ने फिर से तापमान गिरा (Cold Wave In Haryana) दिया.
बुधवार सुबह फिर कड़ाके की धूप निकल आई. मौसमी प्रभाव की वजह से दिन के समय सामान्य गर्मी और रात के वक्त ठंड के साथ सर्दी और गर्मी का मिलाजुला मौसम चल रहा है. ऐसे में यह मौसम शरीर के लिए भी हानिकारक है. थोड़ी सी लापरवाही से सीजनल बीमारियों की चपेट में लोग आ सकते हैं.
प्रदेश में सोमवार को सबसे कम तापमान महेंद्रगढ़ में 7.1 डिग्री सेल्सियस (Tempreature In Haryana) रहा.वही सबसे अधिकतम तापमान नारनौल में 31.2 डिग्री सेल्सियस रहा.हिसार का न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामान्य से 1.3 डिग्री कम है. वही हिसार का अधिकतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामान्य से 1.8 डिग्री ज्यादा रहा.
ये भी पढ़ें-हरियाणा में फल सब्जियों के दाम जारी, जानें आज क्या है मंडी में भाव
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार हरियाणा राज्य में 24 फरवरी तक मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील रहने की संभावना है. पश्चिम विक्षोभ के प्रभाव से मौसम में बदलाव आया था. 24 फरवरी के बाद से मौसम में पश्चिम विक्षोभ का प्रभाव कम हो जाएगा. आने वाले दिनों में मौसम साफ रहने की संभावना है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP