ETV Bharat / state

हिसार अनाज मंडी की एक फर्म पर सेंट्रल जीएसटी की विजिलेंस टीम का छापा, कार्रवाई जारी - eenadu india hindi

सेंट्रल जीएसटी की विजिलेंस टीम ने शहर की अनाज मंडी में छापा मारा है. टीम के साथ पैरामिलिट्री के जवान भी शामिल हैं.

तस्वीर
author img

By

Published : Feb 25, 2019, 11:58 PM IST

हिसार: शहर की अनाज मंडी में एक फर्म पर वित्तीय मामलों को लेकर सेंट्रल जीएसटी की विजिलेंस टीम का छापा पड़ा है. जांच एजेंसी अधिकारियों ने दोपहर से ही इस फर्म के कार्यालय पर डेरा जमा रखा है और जांच लगातार जारी है.


टीम के साथ पैरामिलिट्री के काफी जवान भी सुरक्षा के लिए साथ है. बताया जा रहा है कि करीब1 सप्ताह पहले इसी फर्म पर आयकर विभाग ने भी छापा मारा था.


जानकारी ये भी सामने आई है कि यह फर्म बीजेपी के एक बड़े नेता के परिवारिक सदस्यों की बताई जा रही है और यह नेता बीजेपी के टिकट पर चुनाव की दावेदारी भी कर रहा है. हालांकि अभी तक यह जानकारी सामने नहीं आई है कि किस तरीके की और कितनी अनियमितताएं जांच एजेंसी के अधिकारियों की पकड़ में आ पाई है.


वहीं मामले की संवेदनशीलता का इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि सुरक्षा के लिए साथ आए पैरा मिलिट्री के जवानों और जांच एजेंसी के अधिकारियों ने किसी भी तरीके की कवरेज से मना करते हुए मीडिया को इस मामले से दूर रखने की कोशिश की है.

undefined


इसके साथ साथ यह भी जानकारी आ रही है कि हिसार क्षेत्र की कई अन्य फर्मों पर भी केंद्रीय जीएसटी की विजिलेंस टीम ने इसी तरह की छापेमारी की है.


अगर सूत्रों से मिली जानकारी को माने तो मामला कपास खरीदने हुई जीएसटी धांधली को लेकर बताया जा रहा है. विधानसभा के बजट सत्र में कांग्रेस विधायक करण सिंह दलाल ने भी जीएसटी में गड़बड़ियों को लेकर मुद्दा उठाया था. आज ही प्रदेश के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने बजट जारी किया है और उन्हीं के महकमे से जुड़ी अनियमितताएं सामने आना वास्तव में एक बड़ी बात है.

हिसार: शहर की अनाज मंडी में एक फर्म पर वित्तीय मामलों को लेकर सेंट्रल जीएसटी की विजिलेंस टीम का छापा पड़ा है. जांच एजेंसी अधिकारियों ने दोपहर से ही इस फर्म के कार्यालय पर डेरा जमा रखा है और जांच लगातार जारी है.


टीम के साथ पैरामिलिट्री के काफी जवान भी सुरक्षा के लिए साथ है. बताया जा रहा है कि करीब1 सप्ताह पहले इसी फर्म पर आयकर विभाग ने भी छापा मारा था.


जानकारी ये भी सामने आई है कि यह फर्म बीजेपी के एक बड़े नेता के परिवारिक सदस्यों की बताई जा रही है और यह नेता बीजेपी के टिकट पर चुनाव की दावेदारी भी कर रहा है. हालांकि अभी तक यह जानकारी सामने नहीं आई है कि किस तरीके की और कितनी अनियमितताएं जांच एजेंसी के अधिकारियों की पकड़ में आ पाई है.


वहीं मामले की संवेदनशीलता का इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि सुरक्षा के लिए साथ आए पैरा मिलिट्री के जवानों और जांच एजेंसी के अधिकारियों ने किसी भी तरीके की कवरेज से मना करते हुए मीडिया को इस मामले से दूर रखने की कोशिश की है.

undefined


इसके साथ साथ यह भी जानकारी आ रही है कि हिसार क्षेत्र की कई अन्य फर्मों पर भी केंद्रीय जीएसटी की विजिलेंस टीम ने इसी तरह की छापेमारी की है.


अगर सूत्रों से मिली जानकारी को माने तो मामला कपास खरीदने हुई जीएसटी धांधली को लेकर बताया जा रहा है. विधानसभा के बजट सत्र में कांग्रेस विधायक करण सिंह दलाल ने भी जीएसटी में गड़बड़ियों को लेकर मुद्दा उठाया था. आज ही प्रदेश के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने बजट जारी किया है और उन्हीं के महकमे से जुड़ी अनियमितताएं सामने आना वास्तव में एक बड़ी बात है.

Intro:पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट में पंजाब की सभी राइस( rice)  मिलस में समान मात्रा में पेड्डी डिस्ट्रीब्यूट ना होने को लेकर दायर याचिका पर पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट में हुई सुनवाई।।


Body:पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट में पंजाब की सभी राइस( rice)  मिलस में समान मात्रा में पेड्डी डिस्ट्रीब्यूट ना होने को लेकर दायर याचिका पर पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट में हुई सुनवाई।। कोर्ट में पंजाब सरकार के फ़ूड सिविल सप्लाई और कंज्यूमर अफेयर्स विभाग की डायरेक्टर अनंदिता मित्रा पेश हुई। कोर्ट ने टिप्पणी करते हुए कहा कि याचिकाकर्ता के मुताबिक पालिसी की उल्लंघना करते हुए धान को स्टोर किया गया था और सरकार को निर्देश दिए कि आगे से सभी राइस मिल्स को समान मात्रा में पैडी दी जाए।



इस मामले में पहले जब याचिका आई थी कोर्ट ने एक कमेटी का गठन करने के निर्देश दिए थे कि ध्यान दे कि सभी राइस मिल्स को बराबर पेड्डी बांटी जाए। कोर्ट ने उसी कमेटी को नए मामलों को reconsider करने के कहा है और निर्देश दिए है अगर याची राइस मिल्स को कम पैडी मिली है तो 2019 - 2020 में उन्हें compensate किया जाए। 



याचिका कर्ता के वकिल दमन धीर ने बताया की 4 sept 2018- 19 की पॉलिसी के मुताबिक सारे मिल्स को बराबर पेड्डी मिलनी चाहिए लेकिन किसी मिल को ज्यादा पेड्डी दी जा रही है और किसी को कम । याचिका तीन मिल्स द्वारा लगाई गई है जिनमे से एक बंठिंडा की मिल है और दो फरीदकोट से है । कोर्ट ने आज मामले का निपटारा कर दिया है। 




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.