ETV Bharat / state

खौफनाक VIDEO: आवारा गाय ने लड़की को पटक-पटक कर ऐसे मारा जैसे 7 जन्मों की दुश्मन हो ! - आवारा गाय हमला वीडियो

इन दिनों हरियाणा में आवारा पशुओं का आतंक देखने को मिल रहा है. भले ही सरकार प्रदेश को कैटल फ्री होने का दावा करती हो, लेकिन सच्चाई दावों से एक दम उलट है. ताजा मामला हिसार से सामने आया है जहां मंगलवार को बेसहारा गाय ने एक युवती को टक्कर (hisar girl cow attack) मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया.

hisar girl cow attack
hisar girl cow attack
author img

By

Published : Aug 31, 2021, 5:13 PM IST

Updated : Aug 31, 2021, 5:48 PM IST

हिसार: हिसार में आवारा पशुओं का आतंक थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. अभी सांड की टक्कर से एक बुजुर्ग की मौत को एक दिन भी नहीं बीता था कि अब एक गाय ने युवती को टक्कर मारकर (hisar girl cow attack) बुरी तरह से कुचल दिया. घायल युवती को फिलहाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. ये घटना गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गयी है.

बता दें कि युवती बीजेपी नेता करण सिंह रानोलिया की भतीजी है. जो अपने घर के पास गली से गुजर रही थी तो अचानक गाय ने हमला बोल दिया. गली में जा रहे लोगों ने युवती को बचाने की कोशिश भी की, लेकिन गाय युवती को लगातार को कुचलती रही. लोगों ने युवती को बचाने के लिए टांग पकड़कर उसे गाय के नीचे से घसीटा तब जाकर गाय ने युवती को छोड़ा.

हिसार में आवारा गाय ने युवती को पहले सींग से उठाकर पटका, फिर कई बार कुचला

ये भी पढ़ें- हरियाणा में आवारा सांड ने पूर्व विधायक को उठाकर पटका

गौरतलब है कि बीते रविवार को भी जवाहर नगर में ऐसा ही एक मामला सामने आया था. जहां एक बुजुर्ग मंदिर की तरफ जा रहे थे और गली में खड़े आवारा सांड ने अचानक उन पर हमला बोल दिया और उन्हें उठाकर बुरी तरह से जमीन पर पटक दिया. मौके पर मौजूद लोग घायल बुजुर्ग को अस्पताल लेकर गए, लेकिन घायल बुजुर्ग की कुछ देर बाद ही मौत हो गयी थी. इससे पहले भी बेसहारा पशुओं के सड़क पर घूमने की वजह से कई हादसे हो चुके हैं.

हिसार: हिसार में आवारा पशुओं का आतंक थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. अभी सांड की टक्कर से एक बुजुर्ग की मौत को एक दिन भी नहीं बीता था कि अब एक गाय ने युवती को टक्कर मारकर (hisar girl cow attack) बुरी तरह से कुचल दिया. घायल युवती को फिलहाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. ये घटना गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गयी है.

बता दें कि युवती बीजेपी नेता करण सिंह रानोलिया की भतीजी है. जो अपने घर के पास गली से गुजर रही थी तो अचानक गाय ने हमला बोल दिया. गली में जा रहे लोगों ने युवती को बचाने की कोशिश भी की, लेकिन गाय युवती को लगातार को कुचलती रही. लोगों ने युवती को बचाने के लिए टांग पकड़कर उसे गाय के नीचे से घसीटा तब जाकर गाय ने युवती को छोड़ा.

हिसार में आवारा गाय ने युवती को पहले सींग से उठाकर पटका, फिर कई बार कुचला

ये भी पढ़ें- हरियाणा में आवारा सांड ने पूर्व विधायक को उठाकर पटका

गौरतलब है कि बीते रविवार को भी जवाहर नगर में ऐसा ही एक मामला सामने आया था. जहां एक बुजुर्ग मंदिर की तरफ जा रहे थे और गली में खड़े आवारा सांड ने अचानक उन पर हमला बोल दिया और उन्हें उठाकर बुरी तरह से जमीन पर पटक दिया. मौके पर मौजूद लोग घायल बुजुर्ग को अस्पताल लेकर गए, लेकिन घायल बुजुर्ग की कुछ देर बाद ही मौत हो गयी थी. इससे पहले भी बेसहारा पशुओं के सड़क पर घूमने की वजह से कई हादसे हो चुके हैं.

Last Updated : Aug 31, 2021, 5:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.