ETV Bharat / state

उकलाना नगर पालिका के चेयरमैन हुए बीजेपी में शामिल - सुशील साहुवाला ज्वाइन बीजेपी

हिसार नगर पालिका चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी सुशील साहू वाला ने जजपा-भाजपा प्रत्याशी महेंद्र सोनी को 419 मतों से हराकर चेयरमैन पद पर कब्जा किया था. शुक्रवार को सुशील साहूवाला ने कहा कि मैं बीजेपी की नीतियों से प्रभावित होकर में बीजेपी में शामिल हो रहा हूं.

uklana-municipality-chairman-susheel-sahuwala-joins-bjp
उकलाना नगर पालिका के चेयरमैन हुए बीजेपी में शामिल
author img

By

Published : Feb 12, 2021, 9:21 PM IST

नई दिल्ली: जिला हिसार के उकलाना नगर पालिका के चेयरमैन सुशील साहूवाला बीजेपी में शामिल हो गए. शुक्रवार को दिल्ली में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ की अगुवाई में बीजेपी में शामिल हुए. इस दौरान हरियाणा बीजेपी महामंत्री संजय भाटिया, हिसार जिले के बीजेपी पदाधिकारी भी मौजूद रहे.

बीजेपी में शामिल होते हुए सुशील साहूवाला ने कहा कि, मैं बीजेपी की नीतियों से प्रभावित होकर में बीजेपी में शामिल हो रहा हूं. उम्मीद है कुलाना मंडी का पूरा विकास होगा.

ये पढें- दिल्ली: सीएम मनोहर लाल आज सभी सांसदों के साथ करेंगे डिनर, बजट पर लेंगे सुझाव

बता दें कि हिसार नगर पालिका चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी सुशील साहू वाला ने जजपा-भाजपा प्रत्याशी महेंद्र सोनी को 419 मतों से हराकर चेयरमैन पद पर कब्जा किया था. सुशील साहू वाला ने 13 वार्डों में 2993 मत हासिल किए, जबकि महेंद्र सोनी ने 2574 मत लेकर दूसरा स्थान हासिल किया.

इस चुनाव में कपिल नारंग निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लड़े थे. उन्होंने 2346 मत हासिल कर तीसरे स्थान पर, जबकि कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार राजेश बंसल ने 1771 मत हासिल हुए और चौथे स्थान पर रहे.

ये पढ़ें- पीएम पर राहुल का हमला, कहा-डरपोक हैं मोदी, सैनिकों के बलिदान को दे रहे धोखा

नई दिल्ली: जिला हिसार के उकलाना नगर पालिका के चेयरमैन सुशील साहूवाला बीजेपी में शामिल हो गए. शुक्रवार को दिल्ली में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ की अगुवाई में बीजेपी में शामिल हुए. इस दौरान हरियाणा बीजेपी महामंत्री संजय भाटिया, हिसार जिले के बीजेपी पदाधिकारी भी मौजूद रहे.

बीजेपी में शामिल होते हुए सुशील साहूवाला ने कहा कि, मैं बीजेपी की नीतियों से प्रभावित होकर में बीजेपी में शामिल हो रहा हूं. उम्मीद है कुलाना मंडी का पूरा विकास होगा.

ये पढें- दिल्ली: सीएम मनोहर लाल आज सभी सांसदों के साथ करेंगे डिनर, बजट पर लेंगे सुझाव

बता दें कि हिसार नगर पालिका चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी सुशील साहू वाला ने जजपा-भाजपा प्रत्याशी महेंद्र सोनी को 419 मतों से हराकर चेयरमैन पद पर कब्जा किया था. सुशील साहू वाला ने 13 वार्डों में 2993 मत हासिल किए, जबकि महेंद्र सोनी ने 2574 मत लेकर दूसरा स्थान हासिल किया.

इस चुनाव में कपिल नारंग निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लड़े थे. उन्होंने 2346 मत हासिल कर तीसरे स्थान पर, जबकि कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार राजेश बंसल ने 1771 मत हासिल हुए और चौथे स्थान पर रहे.

ये पढ़ें- पीएम पर राहुल का हमला, कहा-डरपोक हैं मोदी, सैनिकों के बलिदान को दे रहे धोखा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.